तनाव मुक्त जीवन कैसे जिए


जयपुर ( ओम दैया) ।जिला कारागृह जयपुर पर विचाराधीन बंदियों के लिए जेल आईजी श्रीमान विक्रम सिंह की अनुमति से” तनाव मुक्त जीवन कैसे जिए ” ओशो ध्यान शिविर का आयोजन किया गया । शिविर की व्यवस्था जेलर सुखराम चौधरी एवं रूप किशोर शर्मा ने की । कारागृह अधीक्षक शिवेंद्र कुमार शर्मा उप अधीक्षक श्री इंद्र कुमार यादव ने ओशो ध्यान शिविर संचालक मुंबई से आए स्वामी ओम शांति को धन्यवाद दिया साथ में ओशो लाइब्रेरी जयपुर के नरेंद्र सिंह शेखावत ने पूरा आयोजन तय किया जेल के विचाराधीन कैदियों को स्वामी ओम शांति ने ओशो निर्देशित सक्रिय ध्यान , नो माइंड , नादब्रह्म ध्यान , आनापान सत्योग एवं ओशो ऑडियो में बुद्ध की कथा हत्यारा अंगुलिमाल के जीवन में ध्यान से कैसे जीवन में परिवर्तन आया वह भी सुनाया शिविर का समापन ध्यान की कुंजी एवं विश्व मंगल की कामनाओं के साथ समापन हुआ ।
