

हर घर आंगन योग मुहिम से जुड़ रहे है विभिन्न संस्थान
जयपुर।जयपुर शहर स्वच्छ रहे एवं इसका प्रत्येक नागरिक स्वस्थ भी रहे इस भाव उद्देश्य से नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर की पहल पर आयोजित जयपुर योग महोत्सव 2023 के मुख्य समन्वयक योगी मनीष भाई विजयवर्गीय ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उल्टी गिनती कार्यक्रमों की श्रृंखला में 18 दिन शेष होने के अवसर पर नगर निगम ग्रेटर की पहल पर योग महोत्सव 2023 के तहत पतंजलि योग समिति के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को जेडीए कॉलोनी पार्क, झालाना डूंगरी, वार्ड नं.-139, जयपुर में योग शिविर आयोजित हुवा। शिविर में योगाचार्य प्रियकांत गौतम ने सभी को योग को योगाभ्यास के साथ हास्यासन भी करवाया, वार्ड जनसेवक लक्ष्मण सिंह नुनीवाल सहित स्थानीय नागरिकों ने पब्लिक गार्डन में रोज योगाभ्यास करवाने का भी संकल्प लिया । गौतम योगा केंद्र के योग विद्यार्थियों ने सभी को प्रोत्साहित करते हुए योगाभ्यास किया। नगर निगम ग्रेटर द्वारा “हर घर आंगन योग” थीम पर आयोजित शिविरों में बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिकों के साथ युवाओं को भी सम्मिलित होते देखा जा रहा है।
महापौर डॉ. सौम्या गुजर की प्रेरणा से जैम पार्क, सांगानेर की योग शिक्षिका डॉ सुनीता चौहान के सानिध्य में जैम पार्क योग कक्षा के नियमित साधक और पतंजलि द्वारा प्रशिक्षित शिक्षक ललित नाहर द्वारा शास्रों का मोहल्ला, सांगानेर मे भी योगाभ्यास करवाया गया।
जयपुर योग महोत्सव के तहत प्रस्तावित आगामी योग शिविरों की तैयारियों के संबंध में शनिवार को हुई बैठक में महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने कहा कि इस लोक कल्याणकारी महोत्सव में क्रीड़ा भारती, पतंजलि योग समिति, योगा पीस संस्थान, ब्रह्माकुमारी, गायत्री परिवार, योगास्थली, गुरुकुल योग संस्थान, प्राकृतिक चिकित्सालय, गौतम योगा सहित विभिन्न विकास समितियों, सामाजिक संस्थानों के साथ-साथ अनेक सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा योग महोत्सव के तहत प्रस्तावित शिविर आयोजनों में सहयोग के प्रस्ताव प्राप्त होना सिद्ध करता है सभी जयपुर को स्वस्थ बनाने की प्रबल इच्छा शक्ति रखते हैं जो इस महोत्सव के माध्यम से निश्चित रूप से सार्थक होगी। बैठक में क्रीड़ा भारती राजस्थान के मेघ सिंह, पतंजलि योग समिति के कुलभूषण बैराठी एवं योगा पीस संस्थान के योग निदेशक योगी मनीष भाई विजयवर्गीय ने जयपुर योग महोत्सव के संबंध में विचार एवं प्रस्ताव रखे।