जयपुर। राजधानी के जयपुर-अजमेर हाईवे पर आज दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार कंटेनर हाइवे पर बेकाबू होकर नजदीक चल रही कार पर पलट गया. हादसे में कार चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बगल में बैठे दूसरे व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

घटना का पता चलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की सहायता से कार को बाहर निकाला.
क्रेनों की सहायता से कंटेनर को खड़ा किया गया:

हादसे के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई. इस दौरान हाईवे पर ट्राफिक को रोका गया. करीब आधा घंटे तक कार कंटेनर के नीचे दबी रही. बाद में क्रेनों की सहायता से कंटेनर को खड़ा किया गया. लेकिन कंटेनर के नीचे दबने से कार का आगे का हिस्सा इतना पिचक गया था कि उसमें फंसे कार चालक व उसके साथी को बाहर नहीं निकाला जा सका.

You missed