प्रशांत कुमार/सुपौल(ओम एक्सप्रेस ब्यूरों)-महामारी के बीच एक आध अच्छी खबर भी देखने को मिल रही है।जहां कामगार मजदूर हजारों किलो मीटर दूर फंस गए हैं और उसे राहत की कोई उम्मीद नहीं बची है ऐसे में सोसल मीडिया उनके लिए बरदान साबित हुआ है।कुछ ऐसी ही बानगी है जयपुर में फंसे दर्जनों मजदूर की जिन्होंने सोसल मीडिया के फेसबुक पर अपनी हालात का वीडियो बनाकर भेजा.बताया कि उसमें से कुछ मजदूर सुपौल के छातापुर प्रखंड के भी हैं.यह मैसेज देखकर छातापुर के लोग भी सक्रिय हुए जिसमे कृष्णा मिश्रा जो एनएमएस यानी राष्ट्रीय आंदोलन फ्रंट के कार्यकर्ता भी हैं इसके अलावे रौशन झा सहित अन्य साथियों ने उनका मदद किया वे लोग सक्रिय हुए और कृष्णा मिश्रा ने राजस्थान के अपने कई मित्रों को इस बात से अवगत कराया जिसमे मीडिया सोसल कार्यकर्ता और नेता भी शामिल थे.सभी को स्थिति से अवगत कराया.जिसके बाद जयपुर में उनलोगों के प्रयास से उन मजदूरों को आवश्यक सामग्री सहित खाने पीने का सामान पहुचाया गया
.बताया गया है कि इसके बाद वहां की सरकार और प्रशासन द्वारा फैक्ट्री में रहने वाले तमाम मजदूरों को खाना पीना मुहैया कराने का आदेश भी निर्गत किया है जो एक बड़ी राहत की बात है। लिहाजा सोसल मीडिया के माध्यम से जरूरत मंद तक राहत पहुँच पाई ये बड़ी बात है इस तरह का प्रयास लोगों को करते रहना चाहिए ताकि जो प्रभावित लोग हैं उसे राहत मिल सके।