– जयपुर में बारिश का पानी उतरा तो कई जगह दिखा तबाही का मंजर

जयपुर में 14 अगस्त को हुई जोरदार बारिश का पानी जब उतरा तो शहर में कई जगह तबाही का मंजर नजर आया।

जयपुर। राजधानी में 14 अगस्त को हुई जोरदार बारिश का पानी जब उतरा तो शहर में कई जगह तबाही का मंजर नजर आया गनीमत यह रही कि शनिवार को बारिश नही हुई और लोगों को अपना घर सामान संभालने का मौका मिल गया। जयपुर में शुक्रवार को जोरदार बारिश हुई थी। हालांकि करीब सुबह 4 बजे शुरू हुई बारिश दोपहर में रुक गई थी।

भारी बारिश से पूरा जयपुर पानी-पानी हो गया। कई बस्तियों में इतना पानी भर गया था कि लोग शनिवार को भी पम्प लगा कर पानी निकालते नजर आए।

सबसे ज्यादा नुकसान कच्ची बस्तियों में हुआ। कई लोगों के घर तबाह हो गए। पहाड़ों से बहकर आई मिट्टी के कारण कई इलाकों में गाड़ियां और घर मिट्टी में दब गए।

दुकानों में पानी भरने से व्यापारियों को भी भारी नुकसान हुआ। बारिश सुबह के समय आई थी और व्यापारियों को अपना सामान निकालने का मौका ही नही मिला। ऐसे में सामान भीग गया।

कई बस्तियों में मकान मिट्टी में दब गए। लोग रातभर जागकर मिट्टी निकालते रहे। कई इलाकों में लोगों को रात काटने के लिए रिश्तेदारों के घर जाना पड़ा।

कुछ लोगों का खाने के लिए रखा गया गेहूं खराब हो गया तो किसी की नई गाड़ी बह गई या मिट्टी में दब गई।

You missed