-राजस्थान में कोरोना के सबसे बड़े हॉट-स्पॉट बने राजधानी जयपुर में इस वायरस के सुपर स्प्रेडर बड़ी चिंता का कारण बन रहे हैं. जयपुर में अब तक ऐसे 20 सुपर स्प्रेडर संक्रमित सामने आ चुके हैं
जयपुर।राजस्थान में कोरोना के सबसे बड़े हॉट-स्पॉट बने राजधानी जयपुर में इस वायरस के सुपर स्प्रेडर बड़ी चिंता का कारण बन रहे हैं. जयपुर में अब तक ऐसे 20 सुपर स्प्रेडर संक्रमित सामने आ चुके हैं. इनमें 13 सब्जी वाले और 7 अन्य दुकानदार शामिल हैं. अभी तक शहर के 25 इलाकों में 2350 सब्जी वाले दूधवाले, किराना और मेडिकल दुकानदारों की रैंडम सैंपलिंग की गई है. इनमें से 20 सुपर स्प्रेडर सामने आने के बाद इनके संपर्क में आए 190 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है.
जयपुर में संक्रमण का दायरा परकोटे से बाहर भी फैला
जयपुर में पिछले कुछ समय तक शहर के परकोटे में स्थित रामगंज क्षेत्र से बड़ी संख्या में कोराना पॉजिटिव सामने आ रहे थे, लेकिन अब इसका दायरा काफी बढ़ गया है. अब शहर के बाहरी इलाकों से भी लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. जयपुर में बुधवार को भी 43 पॉजिटिव केस सामने आये हैं. इनमें रामगंज में 13, शास्त्री नगर में 9, ईदगाह में 4, जालूपुरा, भट्टा बस्ती, किशनपोल में 2-2, एमसीबी चौराहा, गोविंदपुरा गोनेर रोड, जनता कॉलोनी, पालड़ी मीणा, चौड़ा रास्ता, रेलवे लोको कॉलोनी, नया खेड़ा, बास बदनपुरा, हसनपुरा और सांगानेर में 1-1 पॉजिटिव पाया गया है. उसके बाद गरुवार को सुबह 9 बजे तक 9 नए केस सामने आ चुके हैं।
राजधानी में अब तक 1090 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं
जयपुर में अब तक 1090 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. इनमें से 51 मौत हो चुकी है. राहत की बात यह कि यहां पाए गए कुल पॉजिटिव मामलों में से अब 604 केस रिकवर हो गए हैं. इनमें से 461 को पूरी तरह से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. अब जयपुर में अब 435 एक्टिव केस हैं. रामगंज इलाके में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए सरकार विशेष रणनीति के तहत कार्य रही है. वहां घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की जा रही है.