– अस्पताल में परिजनों ने कहा-गिरने से लगी चोट, दो दिन बाद भाभी पर हत्या का केस

जयपुर।शहर के गलतागेट इलाके में आपसी कहासुनी में एक युवक को उसकी भाभी ने ही चाकू मार दिया। घायल होने पर परिजनों ने युवक को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवा दिया। वहां डॉक्टरों को बताया कि वह घर पर ऊंचाई से गिरने पर घायल हो गया है। युवक ने अगले ही दिन दम तोड़ दिया। मामला पुलिस तक पहुंचा तब पड़ताल में सामने आया कि 9 मई को पाडामंडी ईदगाह रोड पर रहने वाले मोहसीन की अपने भाई की पत्नी फरिया से कहासुनी हो गई थी।
तब मारपीट के दौरान फरिया ने मोहसीन पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। तब परिवार के लोगों ने झगड़े और चाकूबाजी को बात को वहीं दबा दी और मोहसीन को अस्पताल पहुंचाया। अगले दिन उसने दम तोड़ दिया। तब गलतागेट थाना पुलिस ने मोहसीन के परिजनों और आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई। गहराई से पड़ताल में वारदात सामने आ गई। तब पुलिस ने अपनी तरफ से मोहसीन की भाभी फरिया के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।

– साइबर ठगों ने ऑनलाइन स्कूटी बेचने का झांसा देकर की ठगी
सुभाष चौक इलाके में सायबर ठगों द्वारा ऑनलाइन सस्ती स्कूटी बेचने का झांसा देकर 1.33 लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। इस संबंध में राधा किशन का कुंड निवासी मोहम्मद जाहिद ने मंगलवार को सुभाष चौक थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें बताया कि ओएलएक्स पर सस्ती स्कूटी का विज्ञापन देकर उसने एक युवक से संपर्क किया था।जिसमें ठग ने खुद का नाम शुभम बताया और

जैसलमेर में आर्मी में पोस्टिंग होना बताया। ट्रांसफर होने की बात कहकर स्कूटी बेचने का बहाना बनाते हुए ट्रांसपोर्ट चार्ज सहित करीब 1.33 लाख रुपए में सौदा तय किया। झांसे में आकर मोहम्मद जाहिद ने उसके ऑनलाइन खाते में पैसा जमा करवा दिया। बाद में, पता चला कि उसके साथ ऑनलाइन ठगी हो गई है।

– छत पर मौजूद नाबालिग से पड़ोसी ने किया दुष्कर्म का प्रयास

करधनी इलाके में हाथोज स्थित एक कॉलोनी में पड़ोसी ने नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म करने का प्रयास किया। घटना का पता चलने पर पीड़िता के भाई ने मंगलवार को करधनी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें बताया कि उसकी बहन रात को अकेली छत पर थी। तभी पड़ोसी छत पर आ गया। उसने जबरन किशोरी को पकड़ लिया और दुष्कर्म करने लगा।
लेकिन हल्ला मचने पर परिजन आ गए। आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। इसी तरह, रामगंज इलाके में भी पड़ोसी द्वारा एक युवती से दुष्कर्म करने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में जगन्नाथ शाह का रास्ता निवासी पीड़िता के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज करवाया है।