

रोल (नागौर)। बस में सवार लोग जयपुर से देशनोक करणीमाता के दर्शनार्थ जा रहे थे कि हादसा हो गया। रोल थाना क्षेत्र में 101 मील के पास श्रद्धालुओं से भरी बस को ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में 11 जने घायल हो गए, जिन्हें ग्रामीणों की सहायता से रोल टोल एंबुलेंसकर्मियों ने रोल के सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सालय पहुंचाया। तीन श्रद्धालओं को गंभीर हालत में नागौर रैफर किया गया। टक्कर लगते ही बस में चीख-पुकार मच गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बस में सवार श्रद्धालु जयपुर से देशनोक स्थित करणी माता के दर्शन के लिए जा रहे थे। उसी दौरान जयपुर से किराना का सामान लेकर जैसलमेर जा रहे ट्रक ने बस को 101 मील के पास पीछे से टक्कर मारी। टक्कर लगते ही बस में चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। टोल एम्बुलेंसकर्मी सुनील बटेसर, मनोज कुमार, रामेश्वर डिडेल ने घायलों को रोल अस्पताल पहुंचाया।
– यह हुए घायल
हादसे में आसपुरा अजीतगढ निवासी अनुकंवर, खातीपुरा जयपुर निवासी ओम कंवर , नारायणपुर निवासी मनीषा शर्मा, त्रिंगालिया निवासी केशर कंवर, गच्छीपुरा निवासी रसाल कंवर, झोटवाड़ा जयपुर निवासी गजू कंवर ,सदा कंवर,लक्ष्मी कंवर,रेणु कंवर, नोखा चांदावता निवासी दुर्गेश कंवर व नावां निवासी महावीरसिंह निवासी शामिल है। गम्भीर घायल महावीर सिंह, अनूकुमार व केसर कंवर को नागौर रैफर किया गया।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही आस-पास मौजूद लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। घायलों को बस से निकाला गया। फिर एम्बुलेंस को सूचना दी गई। हादसे की सूचना के बाद लोगों की धड़कने बढ़ गई थी।
