

जयपुर,।।राजस्थान आवासन मंडल की 4 योजनाओं मुख्यमंत्री जन आवास योजना, सेक्टर-8, प्रताप नगर, जयपुर, सेक्टर-26, प्रताप नगर, जयपुर, अरावली विहार, भिवाड़ी और स्टूडियो अपार्टमेंट (कोचिंग हब), प्रताप नगर, जयपुर में सोमवार से पंजीकरण प्रारंभ हो गया है ।मुख्यमंत्री जन आवास योजना सेक्टर, 8 व 26 प्रताप नगर, जयपुर और अरावली विहार योजना, भिवाड़ी में बनेंगे 2398 बहुमंजिला आवास, स्टूडियो अपार्टमेंट (कोचिंग हब), प्रताप नगर में एसएफएस स्कीम में बनेंगे 270 आवास, 1 बीएचके आवास मात्र 7 लाख 11 हजार रूपये से प्रारंभ ,415 वर्गफीट सुपर बिल्टअप एरिया वाला एक अपार्टमेंट मिलेगा मात्र 8 लाख 97 हजार रूपये में ।कोचिंग हब के पास मुख्य हल्दी घाटी मार्ग पर टोंक रोड से मात्र आधा कि.मी. की दूरी पर प्राईम लोकेशन पर बनेंगे स्टूडियो अपार्टमेंट,सभी योजनाओं में पंजीकरण प्रारंभ, आवेदन सिर्फ ऑनलाइन ही किए जा सकेंगे।
