जयपुर,(दिनेश शर्मा अधिकारी”)। भारतीय मानक ब्यूरो की जयपुर शाखा ने मैसर्स राधा कृष्णा हालमार्क सेन्टर एण्ड रिफाईनरी , के पास पाया गया हालमार्क करने की मान्यता नहीं होने बावजूद अवैध रूप से हालमार्किंग की जा रही हैं ।
भारतीय मानक ब्यूरो के ( Secion 15 of BIS Act 2016 ) के अनुसार फर्म पर सर्च एवं सिजर की कार्यवाही कर सबूत के तौर पर हालमार्क किया हुआ सेम्पल लिया गया। उसकी लेजर मार्किग मशीन एवं कम्यूटर को सीज कर दिया गया । उक्त फर्म पर भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा Secion 29 के तहत कानूनी कार्यवाही की जायेगी ।