– स्मृति चिन्ह और उपहार भेंट दिए
– संस्था द्वारा विधवाओं को स्वीकृति प्रतिमाह पेंशन भी राशि सौंपी गई
कोटा। जय बाईसा क्षत्राणी सेना द्वारा शनिवार को ग्लैमर इंडिया दी ड्रीम मेकर की उप विजेता मिसेज राजस्थान कल्पना सोलंकी का स्वागत अभिनंदन किया गया। इस दौरान संस्था पदाधिकारी व सदस्य उपस्थिति रही। संस्थापक राजेश्वरी परिहार ने बताया कि राजपूत समाज की महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। जिससे संस्था और समाज दोनों का गौरव बड़ा है। सभी को हर्ष है। कल्पना सोलंकी ने राजस्थान के फैशन, ग्लैमर जगत में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। हमारी शुभकामनाएं सदैव साथ है। संस्था में संस्कृति और सभ्यता से अपने मंजिल को प्राप्त करने वाली क्षत्राणियों का सम्मान करती हूं। इस अवसर पर कल्पना सोलंकी का संस्था द्वारा माल्यार्पण कर प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। उपहार स्वरूप इकोफ्रेंडली पौधा प्लांट भी भेंट किए।
संस्था की प्रदेश महासचिव मीना चौहान ने बताया कि संस्था द्वारा सती प्रथा व पर्दा प्रथा के खिलाफ अभियान चलाकर समाज की महिलाओं में जागरूकता के कार्य प्रदेशभर किए जा रहे है। कार्यक्रम में राजपूत समाज की पांच विधवा महिलाओं को संस्था द्वारा प्रतिमाह स्वीकृत पेंशन के तहत पिंकी चौहान, मिथिलेश कंवर, यामिनी हाड़ा, संतोष कंवर, अनीता सोनगरा को पदाधिकारियों द्वारा पांच सौ रुपए नगद राशि सौंपी गई। इस मौके पर संस्था की कोटा संभाग प्रभारी पूजा हाड़ा, कोटा जिलाध्यक्ष रितिका हाड़ा सहित सपना कंवर, पूजा नरुका, अनीता कंवर, मंजूलता चौहान, अनीता सिंह, कौशल कंवर, कविता कंवर, सुनीता राणावत, सपना सोलंकी, ममता कंवर आदि उपस्थित रही।
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देश के सबसे के बड़े फैशन टैलेंट शो “ग्लैमर इंडिया द ड्रीम मेकर” की उपविजेता मिसेज राजस्थान कल्पना सोलंकी ने बताया कि संस्था का उन्हें मार्गदर्शन व सपोर्ट मिला। ग्लैमर इंडिया तक पहुंचाने में जय बाईसा क्षत्राणी सेना का बड़ा योगदान है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता हेमराज सिंह, माता मंजूलता और पति जितेंद्र सिंह और बड़ी बहन सपना को दिया। कल्पना सोलंकी के चार वर्ष का एक बेटा भी है। उन्होंने बताया समाज और परिवार के सहयोग से मुझे मंजिल मिली है अब आगे मेरा सपना मिसेज ग्लैमर वर्ल्ड का खिताब हासिल करना है। उन्होंने बताया ग्लैमर इंडिया प्रतियोगिता में कहीं स्किल मिली जो आगे मेरे सपने को साकार करने में अहम भूमिका निभाएंगी। कल्पना सोलंकी फोटोग्राफी, डांस, सिंगिंग का शौक रखती है। वह बेहतरीन स्केच आर्टिस्ट भी है। 12 वर्ष की उम्र में कल्पना सोलंकी साड़ी रैंप वॉक प्रतियोगिता में भी विजेता रही है। कल्पना सोलंकी के पिता हेमराज सिंह सोलंकी पेशे से पॉलीबैग फैक्ट्री के संचालक है। मां श्रीमती मंजूलता गृहणी है। कल्पना ने कहां हर क्षेत्र में मेहनत करनी होती है। इच्छाशक्ति और संकल्प जरुरी है। कल्पना ने कहां खूबसूरती मायने नहीं रखती हमारे अंदर टैलेंट और हुनर भी होना चाहिए।