बाड़मेर । माहे-रमजान में जहां एक ओर भीष्ण गर्मी का दौर चल रहा हे, वहीं दूसरी ओर खुदा की इबादत रोजेदार कड़ी तपस्या कर रहे है । जहां रोजेदार स्वयं प्यासे रहकर भी प्यासे पंछियों का हलक तर कर रहे है । इसी क्रम में शनिवार को सांसियों का तला में रोजदारों ने जीवों के प्रति प्रेम व करूणा का भाव रखते हुए पंछियों के लिए परिण्डे लगाएं और भीष्ण गर्मी में पानी के लिए दर-दर भटकने वाले पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था की ।
रोजेदार अशोक खान ने बताया कि प्राणीमात्र की सेवा ही खुदा की सच्ची और इबादत है । ऐसे में हमें स्वयं के भीतर के खुदा को जगाते हुए सबकी सेवा करनी चाहिए और जरूरतमंद को राहत पहुंचानी चाहिए । खान ने कहा कि हमने पंछियों के प्रति सेवा, प्रेम व करूणा का भाव रखते हुए शनिवार को सांसियों का तला फांटा पर हरे-हरे वृक्षों पर मिट्टी के परिण्डे लगाए ।
सेवाकार्य के दौरान रोजेदार मोहम्मद खान, गफूर खान, मंजूर अली कादरी आदि मौजूद रहे ।