– मकर सक्रान्ति पर हुआ ऊनी कम्बलों व मास्क का वितरण

– 7 परिवारों के 30 लोगों ने लिया नशामुक्ति व मांसाहार त्याग का संकल्प

बाड़मेर । मकर सक्रान्ति के पावन पर्व पर गुरूवार को स्वर्ण भारत परिवार ट्रस्ट नई दिल्ली शाखा बाड़मेर एवं जैन अलर्ट ग्रुप संस्थान, बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान में बाड़मेर नगर परिषद के सभापति दीलिप माली, महावीर इन्टरनेशनल अपेक्स के सदस्य गौतम डूंगरवाल एवं जिलाध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन के सानिध्य में चैहटन चैराहा स्थित कच्ची बस्ती में जरूरतमन्द व विधवा महिलाओं में ऊनी कम्बलों व मास्क का वितरण किया गया ।

स्वर्ण भारत परिवार ट्रस्ट नई दिल्ली शाखा बाड़मेर के जिलाध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि सर्दी के मौसम को देखते हुए शहर में जरूरतमन्द व विधवा महिलाओं को स्वर्ण भारत परिवार ट्रस्ट नई दिल्ली शाखा बाड़मेर एवं जैन अलर्ट ग्रुप संस्थान, बाड़मेर द्वारा जन-सहयोग से ऊनी कम्बलों के साथ-साथ मास्क का वितरण किया गया । जिसमें जरूरतमन्द परिवारों की 40 महिलाओं को ऊनी कम्बलों का वितरण किया गया । वहीं बस्ती में सबको 250 मास्क बांटे गए । और कोरोना से बचाव के लिए फिलहाल मास्क पहनने का सन्देश दिया गया । इस कड़ी में कच्ची बस्ती के 7 परिवारों के 30 महिला-पुरूषों व बच्चों ने आजीवन नशामुक्ति व मांसाहार त्याग का संकल्प लिया ।

नगर परिषद, बाड़मेर के सभापति दीलिप माली ने कहा कि जरूरतमन्दों की मदद करना पुण्य का कार्य है । हमें मानवता के नाते प्रत्येक इंसान की मदद के लिए हरवक्त तत्पर रहना चाहिए । सभापति ने कहा कि जीवन में बुराईयों से दूर रहकर ही अपने घर-परिवारऔर समाज का भला किया जा सकता है । शराब, मांसाहार आदि मानव जीवन की बुराईयां है जिसे हिमें त्यागने की जरूरत है ।

महावीर इन्टरनेशनल अपेक्स के सदस्य गौतम डूंगरवाल ने कहा कि जीवन में अहिंसा, दया व करूणा का भाव रखकर ही हम मानव जाति व प्राणीमात्र का कल्याण कर सकते है । डूंगरवाल ने कहा कि बस्ती में इतने लोगों द्वारा नशामुक्ति व मांसाहार त्याग का संकल्प लेना बहुत ही बड़ा व स्वागत योग्य कार्य है ।

जैन अलर्ट ग्रुप संस्थान, बाड़मेर के अध्यक्ष कैलाश बोहरा ने बताया कि विभिन्न भामाशाहों की मदद से सर्दी के मौसम को देखते हुए बेसहारा व जरूरतमन्द लोगों की हरसम्भव मदद की जा रही है । जिसके तहत् ऐसे लोगों को ऊनी कम्बलों का वितरण किया जा रहा है । गुरूवार को कम्बलों का वितरण भामाशाह श्रीमती पांचीदेवी धर्मपत्नि शेरमल मालू रामसर वाले तथा श्रीमती कमलादेवी धर्मपत्नि नेमीचन्द संखलेचा के सहयोग से किया गया ।

इस दौरान पार्षद दिनेश भंसाली, पार्षद मनोज पारख, पार्षद भीमराज खोरवाल, पार्षद किशन मेघवाल, पार्षद हरीश, पार्षद प्रतिनिधि प्रवीण सेठिया, भूरचन्द जैन, कैलाश बोहरा, रतनलाल मालू, कपिल मालू, हरीश बोथरा, कपिल श्रीश्रीमाल, संजय संखलेचा, विराग बोहरा, महावीर जैन सहित कच्ची बस्ती के महिला-पुरूष व बच्चे उपस्थित रहे ।