भिवानी। जर्नलिस्ट क्लब भिवानी का वार्षिक समारोह इस बार लोहारू में 23 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए क्लब के प्रधान महासचिव प्रदीप चौहान ने बताया कि लोहारू नगर पालिका के प्रधान दौलत राम सौलंकी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले इस समारोह में हरियाणा के कृषि एवं पशु पालन मंत्री जय प्रकाश दलाल मुख्य अतिथि होंगे।
उन्होंने बताया कि भाजपा के ओबीसी मोर्चा के प्रदेश महासचिव शंकर धूपड़, लोहारू से समाजसेवी महेश गांधी, एनआरआई अमित लाम्बा, लोहारू नगर पालिका के पाषर्द प्रतिनिधि प्रदीप बंटी तायल अति विशिष्ठ अतिथि होंगे। इस समारोह में देवव्रत वाशिष्ट स्मृति तृतीय पुरस्कार भी दिया जाएगा।
प्रधान महासचिव चौहान ने बताया कि जर्नलिस्ट क्लब भिवानी पत्रकारों की एक ऐसी संस्था है, जिसने पत्रकारिता को सामाजिक सरोकार से जोडऩे का काम किया है।