

– पूर्व संसदीय सचिव झंवर ओर पूर्व प्रतिपक्ष नेता का सयुक्त प्रयास लाया रंग
बीकानेर ।राजस्थान के तेजतर्रार मंत्री बीडी कल्ला ने एक बार फिर अपने गृह जिले को प्राथमिकता देते हुए नोखा क्षेत्र के 145 गांवों को मीठा पानी उपलब्ध करवाने वाली योजना की वित्तीय स्वीकृति दिलवाई।गौरतलब है कि पूर्व संसदीय सचिव कन्हैया लाल झँवर व पूर्व नेताप्रतिपक्ष रामेश्वर लाल डूडी की मांग पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह योजना विशेष तौर से पास की है।सूत्रों की माने तो पूर्व संसदीय सचिव कन्हैया लाल झँवर ने कांग्रेस से चुनाव लड़ने के लिये सबसे बड़ी शर्त यह रखी थी कि नोखा में मीठा उपलब्ध करवाया जाये।जिसके चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपना वादा निभाते हुए झँवर के जीवन के अंतिम पड़ाव पर मित्रता का दायित्व निभाने में कोई कमी नही छोड़ी।गौरतलब है कि पूर्व संसदीय सचिव कन्हैया लाल झँवर के जीवन का सबसे बड़ा लक्ष्य नोखा को मीठा पानी उपलब्ध करवाना था।इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिये झँवर के कई बड़े राजनीतिक बलिदान देकर नोखा की जनता की भलाई के लिये प्रयास करते रहे।वही नगर पालिका अध्यक्ष नारायण झँवर अपने पिता के सपनो को पूरा करने के लिये लगातार मुख्यमंत्री व डॉ बीडी कल्ला से लगातार मिलते रहे।


नारायण झँवर की सक्रियता से योजना जल्द स्वीकृति मिलने में लाभ मिला।झँवर व डूडी के प्रयासों के चलते 750 करोड़ की योजना की वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद क्षेत्र में खुशी की लहर व्याप्त है।क्षेत्र की आम जनता फोन के माध्यम से झँवर व डूडी का आभार प्रकट कर रहे है।गौरतलब है की इस योजना को लागू करवाने के लिये युवा नेता मगना राम केड़ली ने जयपुर तक पैदल कूच किया।तत्कालीन भाजपा सरकार सरकार का ध्यान खींचा।लेकिन योजना लागू नही हो सकी।वही बाद में विकास मंच की कुर्बानी देकर कांग्रेस के लिये जी जान लड़ाने वाले कन्हैया लाल झँवर ने नोखा को मीठा पानी उपलब्ध करवा कर कांग्रेस का धरातल मजबूत कर दिया।ऐसे में आगामी में चुनावो में क्षेत्र में कांग्रेस को जोरदार फायदा मिलना तय माना जा रहा है।
