पटना,अनमोल कुमार।
भारत जल सप्ताह:24 से 28 सितंबर 2021 के उपलक्ष्य में जल संरक्षण पर प्रकाश डालते हुए जिला परियोजना पदाधिकारी नमामि गंगे, पटना श्री दीपेन्द्र मणि ने कहा कि आज मंगल ग्रह पर पानी की खोज कर रहे है और हम अपने धरती पर अमृत तुल्य जल को बेवजह जाया करते जाते है जल संरक्षण और संग्रहण के तमाम योजनाएं बनाई जाती है परंतु ये सभी योजनाएं भागीदारी के अभाव में पूर्णतया व्यर्थ होते जाते हैं। परंतु अब वक़्त आ गया है कि इसे ज़न आंदोलन बनाना ही पड़ेगा। अन्यथा वो दिन दूर नहीं कि जब हम और आने वाली पीढ़ियां पानी के अभाव में मरती जा रही होंगी। इसलिए आज भारत जल सप्ताह के अवसर पर हम सभी युवाओं, गंगा दूतों व सभी आम जनों को एकजुटता के साथ आगे आना होगा। सबकी भागीदारी से ही हम जल को संग्रहित, संरक्षित व शुद्ध बना सकते है। नमामि गंगे परियोजना के तहत गंगा एवं अन्य नदियों के संरक्षण का जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।