बीकानेर । जिले के अवेध हथियारो के सम्बंध में चलाए जा रहे अभियान के तहेत जिले में की जा रही कार्यवाही के तहेत उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार जसरासर थानाधिकारी उदयपाल द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी राजूराम उर्फ सुभाष चंद्र पुत्र श्री किसनाराम जाट को मुखबिर की इतला पर काकड़ा व सिनियाला के बीच रोही में आरोपी को गिरफ्तार करके उसके पास में अवैध पिस्तौल बरामद करके मामला दर्ज करके जांच शुरू की। ये आरोपी राजूराम उर्फ सुभाष चंद्र उर्फ राजू लेघा पुलिस थाना सांडवा के तेहनदेसर टोल पर फायरिंग के आरोपो था
ये रही टीम सहायक सब इंस्पेक्टर रामवतार,हेड कांस्टेबल सागरमल ,कांस्टेबल सतीश कुमार,श्रीकृष्ण कुमार आदि शामिल थे।