बीकानेर , ( ओम एक्सप्रेस )। प्रज्ञालय संस्थान व बीकानेर साहित्य संस्कृति-कला संगम के संयुक्त तत्वावधान में नगर के वरिष्ठ कवि कथाकार कमल रंगा की प्रतिनिधि राजस्थानी कविताओं की उर्दू भाषा में क़ासिम बीकानेरी एवं मागधी भाषा में डॉ. चंचला पाठक द्वारा अनुवाद की गई कृति “ज़बान मेरी हमर भाखा” का लोकार्पण समारोह कल 22 अक्टूबर 2021 शुक्रवार को शाम 5 बजे स्थानीय महारानी सुदर्शन आर्ट गैलरी, नागरी भंडार, स्टेशन रोड़ बीकानेर में होगा।
ज्ञात रहे राजस्थानी आधुनिक कविता के दौर में कवि कमल रंगा अपना एक अलग मुकाम रखते है। रंगा की अब तक 9 राजस्थानी कविता संग्रै प्रकाशित हो चुके है और चर्चित रहे है। आपकी राजस्थानी प्रतिनिधि कविताओं का चार भाषाओं में अनुवाद हो चुका है।
प्रज्ञालय संस्थान के राजेश रंगा ने बताया कि इस लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता टोंक के वरिष्ठ उर्दू अदीब डॉ. अज़ीज़ुल्लाह शिरानी करेंगे | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर के वरिष्ठ व्यंग्यकार बुलाकी शर्मा होंगे ।
कला संगम के गिरिराज पारीक ने बताया कि इस अवसर पर कृति की कविताओं के मूल रचनाकार कमल रंगा जहां अपनी मूल राजस्थानी कविताओं का वाचन करेंगे वहीं अनुवादक क़ासिम बीकानेरी और डॉ. चंचला पाठक क्रमशः उर्दू और मागधी भाषा में अनुवाद की गई उनकी रचनाओं को पेश करेंगे। इस कार्यक्रम में नगर के अनेक गुणीजनों को आमंत्रित किया जा रहा है । लोकार्पण समारोह का संचालन संस्कृतिकर्मी डॉ. फ़ारुक़ चौहान करेंगे।

