_रालसा के निर्देश पर प्रदेश की सभी अदालतों में “पौधारोपण अभियान “


झुंझनू,(दिनेश शर्मा “अधिकारी “)। जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने “ राजस्थान विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर प्रदेश की सभी अदालतो पर चलाए जा रहे “पौधारोपण अभियान “ के तहत जिला न्यायालय परिसर के एडीआर भवन में फलदार पौधों का पौधारोपण, महिला अधिकारिता एवं बाल विकास विभाग, तथा वन विभाग, के संयुक्त तत्वावधान में अधिकारीगण, कर्मचारीगण व अधिवक्तागण की उपस्थीति में करते हुए सभी से उनकी देखभाल करने हेतु आह्वान किया । इस अवसर पर श्रीमती दीक्षा सूद, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश), झुंझुनूं द्वारा वृक्षारोपण व पर्यावरण संरक्षण की महत्ता बताते हुए कहा कि आज के महामारी के दौर में यह आवश्यक है हम सभी सम्पूर्ण सुरक्षा निर्देशों की पालना करते हुए अपने कार्यालय, घर आदि में स्वच्छता रखे तथा पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें। सम्पूर्ण जिले की समस्त तालुकाओं सहित वृक्षारोपण अभियान के तहत वृक्षारोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण संदेश देते हुए तथा कोरोना बचाव के जारी दिशा-निर्देशों की पालना करने के लिए भी प्रेरित किया। इस अवसर पर न्यायाधीश सूद ने बताया कि लोगों में पर्यावरण संरक्षण व कोरोना महामारी हेतु जागरूकता कार्यक्रम भी किये जा रहे है। जितनी आवश्यकता वर्तमान में स्वयं को महामारी से बचाने की है उतनी ही आवश्यकता हमारी आगामी पीढ़ी को स्वच्छ व सुरक्षित भारत व भविष्य प्रदान करने की है। इस अवसर पर विप्लव न्यौला, उपनिदेशक, महिला अधिकारिता विभाग, , बृजेन्द्र जैन, उपनिदेशक, बाल अधिकारिता विभाग, , राजेन्द्र हुड्डा, जिला वन अधिकारी, व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सुरेश कुमार, राजेश कुमार, रजनीश कुमार टेलर, श्रीमती शालू सरोज, पत्रकारगण के साथ आमजन उपस्थित रहें। कार्यक्रम में कोरोना हेतु जारी प्रत्येक दिशा-निर्देश का सख्ती से पालन करते हुए लोगों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।
