बीकानेर, । जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि राजस्थान कृषि प्रसंस्करण के अधीन गठित जिला स्तरीय छानबीन एवं स्वीकृति समिति प्रस्तुत किए गए सभी प्रकरणों की जांच कर उचित अनुशंसा के साथ राज्य स्तर पर कार्यवाही के लिए भिजवाएं।
जिला कलक्टर ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में इस सम्बंध में आयोजित बैठक में यह निर्देश दिए। मेहता ने कहा कि राजस्थान कृषि प्रसंस्करण तथा कृषि व्यवसाय तथा कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति 2019 का अधिकाधिक लाभ पात्र को दिलाने तथा जिले में इससे जुड़ी इकाइयों के प्रोत्साहन के लिए आवश्यक है कि प्रकरणों को उचित टिप्पणी के साथ उच्च स्तर पर निर्णय हेतु भिजवाएं। जिला कलक्टर ने कहा कि प्रस्तुत प्रकरणों में अनुशंसा करते समय यह भी सुनिश्चित करें कि सभी आवश्यक व सही दस्तावेज संलग्न हों।

