– कवि प्रदीप की जयंती पर प्रकाशित हुए अंक
बीकानेर, 7 फरवरी। राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर की मासिक पत्रिका ‘जागती जोत’ व राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर की पत्रिका ‘मधुमती’ के, कवि प्रदीप की जयंती के उपलक्ष्य में प्रकाशित नवीन अंकों का विमोचन गुरूवार को बिड़ला सभागार जयपुर में कला, साहित्य एवं संस्कृृति मंत्री डाॅ बी डी कल्ला, सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री डाॅ रघु शर्मा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीना, पूर्व सांसद अविनाश पांडे, विवेक बंसल ने किया।

राजस्थानी भाषा अकादमी के सचिव शरद केवलिया ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवरसिंह भाटी, स्वर्गीय कवि प्रदीप की सुपुत्री मितुल प्रदीप को भी जागती जोत व मधुमती के अंक भेंट किए गए। दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित कवि प्रदीप की स्मृति में कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग व राजस्थान उर्दू अकादमी की ओर से ‘‘ऐ मेरे वतन के लोगों’’ संगीत संध्या का आयोजन किया गया, इसमें विख्यात ग्रुप सुर संगम के अन्तर्राष्ट्रीय कलाकार सचिन एव सुरभि ढोमणे ने कवि प्रदीप के गीत प्रस्तुत किए। केवलिया ने बताया कि जागती जोत के इस अंक में विशेष सामग्री के तहत कवि प्रदीप पर आलेख व गीत सम्मिलित किए गए हैं।

मधुमती के संपादक डाॅ बृजरतन जोशी ने बताया कि मधुमती में कवि प्रदीप पर विशेष सामग्री दी गई है। इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव कला एवं संस्कृति श्रेया गुहा, राजस्थान साहित्य अकादमी केे पूर्व अध्यक्ष वेद व्यास, संजय आचार्य सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

You missed