-जाणुंदा में मीणा समाज के लोगों ने लिया भाग

  • कार्यक्रम में दिखीं कोरोना गाइडलाइन की पालना

पाली। जिले के मारवाड़ जंक्शन तहसील में स्थित जाणुंदा गांव में आयोजित श्री गादीपति महंत रामदास जी महाराज के भंडारा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश चंद्र मीणा ने भाग लिया। साथ ही इनके साथ में दौसा जिले के महुआ विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुडला ने भी शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचने से पूर्व जगह जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत सत्कार किया गया। स्वागत के अवसर पर मारवाड़ जंक्शन विधायक खुशवीर सिंह जोजावर भी साथ में रहे। इस मौके पर कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक खुशवीर सिंह जोजावर ने उनके कोष से बगीची में चार दीवारी कार्य में 20 लाख रूपये देने की घोषणा की।

-भंडारा कार्यक्रम में ग्रामीणों ने लिया भाग

गादीपति महंत रामदास जी महाराज के देवलोकगमन होने पर मीणा समाज सहित ग्रामीणों द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें सिरोही, जालौर, पाली जिले के सैकड़ों लोगों ने कोलोना गाइडलाइन पालना करते हुए भाग लिया।

-कार्यक्रम में इनकी रही गरिमा

भंडारे कार्यक्रम के अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश चंद्र मीणा, महुआ विधायक ओम प्रकाश हुडला, मारवाड़ जंक्शन विधायक खुशवीर सिंह जोजावर, पूर्व विधायक केसाराम चौधरी, मारवाड़ जंक्शन प्रधान मंगलाराम देवासी,  कांग्रेस नेता रतनलाल मीणा आमलिया, श्री गौतम ऋषि ट्रस्ट के अध्यक्ष उमाराम मीणा बीलर, कोषाध्यक्ष चिमनाराम मीणा मुलेवा, खुमाराम मीणा सिवेरा,  नारलाई सरपंच शेखर मीणा, पांचोटा उपसरपंच रूपाराम मीणा, सखाराम मीणा, पूर्व एडिशनल एसपी बींजाराम मीणा सहित कई पंच पटेल मौजूद रहे।