मुंबई (कांचन समर्थ) ।

अब चल रहे पवित्र माह में और एक शुभ तिथि आ रही है, इस शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि 11 नवंबर 2021 को गोपाष्टमी मनाई जाएगी। शास्त्रों के अनुसार गौमाता की सेवा तथा पूजा करने से जीवन के दरिद्रता, दुख और पाप दूर हो जाते हैं। गोमाता मतलब केवल देशी भारतीय गाय ही अपेक्षित है।‌‌ धार्मिक विधिवत माननेवाले हिंदुओ के लिए कई कारणों से यह 365 दिनों के मध्य से यह एकमात्र दिन सौभाग्य का दिवस माना जाता है।

इस विशेष पवित्र दिन पर सनातनी हिंदुओं को विधिवत पूजा-अर्चना करने हेतु विशेष मार्गदर्शन

किसी भी गौशाला में जाकर गोमाता के माथे पर हल्दी, चंदन लगाके फिर दीपक जलाकर आरती कीजिए गोमाता ।

यदि आप आर्थिक सक्षम तो इस पूजा के पहले गोमाता के गले में घंटी बांधें ।

पूजा के बाद गोमाता को एक छोटी-सी रोटी (पुरी नही), शहद और हरा चारा घास खिलाएं। आप ध्यान रहे कि इस विधि में गोमाता की जीभ आपके हाथ को चाट सके इस‌ तरह से गाय को खिलाएं।

आप किसी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से परेशान हो या शारीरिक स्वास्थ्य चाहते हो तो गोमाता के सात फेरे लगाएं।

आपने समस्त पापों को दूर करने के लिए गो रज (याने जिस स्थान पर गाय खड़ी हो वहां की मिट्टी) लाकर सिर पर लगाएं।

हो सके तो अपने तथा अपने परिवार के जीवन के सभी ज्ञात अज्ञात दुखों को दूर करने के लिए गोमाता के पेट के नीचे टहलें।

जितना समय हो सके के तो, गोमाता की आंखों को देखें क्योंकि गोमाता की एक आंख में सूर्य देव होते है और दुसरी आंख में चंद्र देव है। इस उपहार के लिए हो सकें तो गौशाला चालक मालिकों को कुछ उपहार दें

अपने घर या कार्यालय के सभी वास्तु दोष तथा नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए सूखे घिसे या गाय के गोबर के दीये पर थोड़ा सा गुगुल और लोभान लगाकर पूरे घर या कार्यालय में धुंआ फैला दें।

यदि टोना टोटका नजर लगी है तो गोमाता से कुछ ताजा गोबर लाकर घर के मुख्य द्वार पर स्थापित कर पपुली का प्रिंट दे दें।

यदि आप लंबे समय से बीमार हैं या कर्ज में हैं तो गोमाता के साथ समय बिताए । एक गोमाता का मूत्र को तांबे/पीतल के बर्तन में लेकर उस जल में डालकर स्नान करें, और कुछ गोमूत्र पूरे घर में और व्यापार और पलंग के स्थान पर पान के पते से छिटके।

अगर आप दांपत्य जीवन में मधुरता के लिए चाय और पानी में दो बूंद गोमूत्र को डालकर अपने पति को पिलाएं।
संभव हो तो, हमेशा गोमाता के साथ या पीछे कुछ दूरी तक चले ।

हम आपकी सभी समस्या दूर होकर आप सुखी जीवन के सुख भोगें यही कामना करते हैं ।
जय गौ माता । जय गोपाल ।

You missed