बीकानेर।आज कोरोना महामारी के संकट के समय में हम सब को सामूहिक जिम्मेदारी लेकर अपने परिवार,समाज,राज्य,राष्ट्र को बचाने में अपनी अहम भूमिका निभानी होगी, ओर हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी की बदौलत हम कोरोना पर अवश्य विजय प्राप्त करेगे। ये विचार व्यक्त करते हुए भरतपुर पुलिश अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई ने आमजन से सरकार की गाइडलाइन की पालना करने की अपील की। उन्होंने यह विचार जाम्भाणी साहित्य अकादमी द्वारा आयोजित कोरोना जागरूकता वेबिनार के प्रथम दिन के वक्ता के रुप में शिरकत करते हुए प्रकट किए।

अकादमी के प्रेस संयोजक पृथ्वी सिंह बैनीवाल ने बताया कि कोविड 19 से बचाव, उपचार, सावधानियों और गुरु जम्भेश्वर जी की शिक्षाओं को लेकर अकादमी द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए जाम्भाणी साहित्य अकादमी बीकानेर के अध्यक्ष आचार्य कृष्णानंद ने कहा कि मानव जितना प्रकृति से दूर होकर भौतिक सुख सुविधाओं की और अग्रसर होगा, उतना ही खामियाजा मानव को उठाना पड़ेगा। भौतिकवाद के इस युग में मानव अपने स्वार्थों की खातिर नए नए प्रयोग कर रहा है और उन प्रयोगों के साइड इफेक्ट्स के रूप में नई नई बीमारियां समाज में फैल रही है। अतः हमें बहुत ही सावधानीपूर्वक, संयमित जीवन शैली अपनानी होगी, जिससे हम किसी भी कोरोना जैसी बीमारियों से बचे रहेंगे।

सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ नरेंद्र डारा ने कहा कि आमजन अगर जागरूक हो जाये तो हम कोरोना की चैन को तोड़ सकते है आमजन लापरवाही ना बरतते हुए बीमारी के प्रति सचेत रहे तथा आवश्यक होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाए तो हम निश्चित रूप से कोरोना पर नियंत्रण कर सकते है।

वक्ता के रूप में ही बोलते हुए प्रिंसिपल सीएमओ व प्रेजिडेंट आईएमओ बीकानेर डॉ अबरार पंवार ने बताया कि हम संतुलित खानपान, व्यायाम, सकारात्मक सोच, उच्च दूरदर्शिता के माध्यम से अपना, परिवार का, समाज का हर बीमारी से बचाव कर सकते है। किसी भी परिस्थिति में हिम्मत से कार्य करते हुए सरकार के दिशा निर्देशों को मानकर हम स्वंय का बचाव कर सकते है।

पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी जाम्बा बुधाराम कड़वासरा ने बताया कि जो सरकार द्वारा जो वैक्सीनेशन किया जा रहा है, उनको अपना कर्तव्य मानते हुए हर युवा को आगे आना चाहिए, युवा देश की धरोहर होती है और युवाओं के माध्यम से हर जंग को जीता जा सकता है युवा अगर ठान ले तो सरकार की व्यवस्थाओं के अनुसार टीकाकरण को 100 प्रतिशत सफल किया जा सकता है।

मंच का संचालन करते हुए डॉ हरिराम बिश्नोई पुस्तकालयाध्यक्ष ने कहा कि हम सबका भी राष्ट्र, समाज, परिवार के प्रति दायित्व बनता है कि हम स्वयं जागरूक रहकर अन्य लोगों को भी जागरूक करें। कार्यक्रम के तकनीकी संयोजक डॉ लालचंद बिश्नोई रहे। अंत में अकादमी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ बनवारी लाल सहू ने सभी वक्ताओं का अकादमी परिवार की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।