रिपोर्ट – राजेंद्र सोनी
मोहाली। खरड़-मोहाली हाईवे पर दो कार चालकों के बीच हुई मामूली बहस से बाद एक कार चालक ने सड़क के बीच अपनी कार को गलत तरीके से खड़ा कर दिया। इस कारण सड़क पर यातायात जाम हो गया। वहीं, संयोग से इसी हाईवे से गुजर रही डीएसपी खरड़ रूपिंदर कौर यातायात जाम लगने के कारण खुद मौके पर पहुंच गईं। यह यातायात जाम खुलवाने पहुंची डीएसपी के साथ बहस करते हुए एक पिता-पुत्र ने बहस की और उनका कॉलर पकड़ लिया। इस पर पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान करनैल सिंह और उसके बेटे सुरिंदर सिंह निवासी खरड़ के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ खरड़ सिटी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 353, 186, 294 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

डीएसपी खरड़ रूपिंदर कौर ने बताया कि इस मामले के दौरान संयोग से वह इसी हाईवे से जा रही थीं। जब उन्हें यहां यातायात जाम दिखा तो वह अपनी गाड़ी से उतर कर मौके पर पहुंची तो पता चला कि देखा कि आरोपी करनैल सिंह की खरड़ मोहाली हाईवे पर मुंडी खरड़ पेट्रोल पंप के सामने एक अन्य कार चालक के साथ रास्ता देने को लेकर बहस हो गई थी। इसके बाद करनैल सिंह ने अपनी कार गलत ढंग से सड़क पर खड़ी कर यातायात जाम कर दिया और किरपाण निकाल कर कार चालक को धमकाने लगा था। जब उन्होंने एक कार चालक करनैल सिंह को यातायात जाम खोलने के लिए कहा तो वह दूसरे कार चालक के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर वहीं अड़ा रहा। उन्होंने देखा कि वह उनके सामने ही दूसरे कार चालक पर किरपाण से वार करने लगा इस समय करनैल के साथ उसका बेटा भी था। इस पर उन्होंने खुद ही किरपाण हाथ में लिए करनैल को काबू कर लिया और उसके हाथ से किरपाण छीन ली। लेकिन गुस्से में करनैल ने यह भी नहीं देखा कि जिस महिला ने उसके हाथ से किरपाण छीनी है वह वर्दी में पंजाब पुलिस की एक वरिष्ठ अधिकारी है। उसने गुस्से में आकर डीएसपी रूपिंदर कौर की कमीज का कॉलर पकड़ लिया और उन्हें जोर का धक्का दिया। यह देखकर डीएसपी के साथ तैनात गनमैन और ड्राइवर ने किसी तरह आरोपी पर काबू पाया और स्थानीय सिटी पुलिस स्टेशन को इस घटना की सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष भगवंत सिंह मौके पर पहुंचे और आरोपी पिता-पुत्र को हिरासत में लेकर खरड़ पुलिस स्टेशन ले गए।

You missed