जालौर। श्रीगंगानगर जिले के विभिन्न पुलिस थानों में पदस्थापित रहते हुए अनेक नकबजनी और अन्य सनसनीखेज वारदात का पर्दाफाश करने वाले सांचोर पुलिस थाना के एसएचओ की टीम ने जालौर में भी बड़ी कामयाबी हासिल की है। वहां अफीम की खेती का पर्दाफाश करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
राजस्थान में जालौर के पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष ने जानकारी दी कि काजा का गोलिया गांव में छापा मारकर वहां हो रही अफीम की खेती का पर्दाफाश किया गया है। मौके से तीन हजार से अधिक अफीम के पौधे बरामद किये गये हैं।
श्री अभिलाष के अनुसार सांचोर एसएचओ कैलाशदान देथा के निर्देशन में यह कार्यवाही एसआई जगतसिंह ने पूर्ण की। उन्होंने एक गुप्त सूचना के आधार पर काजा का गोलिया गांव में छापा मारा। यहां गेहूं की फसल के बीच में ही अफीम की खेती की जा रही थी।
खेत मालिक रायमलराम पुत्र चेलाराम कलबी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
सांचोर एसएचओ कैलाशदान देथा श्रीगंगानगर जिले के विभिन्न पुलिस थानों में भी नियुक्त रहे हैं। रावला-घड़साना किसान आंदोलन के दौरान भी वे अनूपगढ़ सर्किल में ही नियुक्त थे।