-आगामी रणनीति पर किया व्यापक मंथन
– सामूहिक प्रयासों और समर्पित दायित्वों से पाएं चुनौतियों पर विजय – नमित मेहता
– चौतरफा कड़ी निगरानी में कहीं कोई कमी नहीं आने दें – डॉ. किरण कंग सिद्धू
जैसलमेर, 9 मई/कोरोना महामारी से बचाव एवं रोकथाम के लिए जिले में अब तक किए प्रयासों पर संतोष जताते हुए जिला कलक्टर नमित मेहता ने प्रशासन और पुलिस तथा सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा है कि इसी तरह की मुस्तैदी बनाए रखें।
उन्होंने कहा कि आने वाले 10-12 दिन और अधिक कठिनाई भरे व चुनौती पूर्ण हैं जिनसे निपटने के लिए सभी को मिलजुलकर पूर्ण समर्पित होकर टीम भावना से काम करने की आवश्यकता है।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने शनिवार को पोकरण के उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में अधिकारियों की बैठक में यह आह्वान किया। इसमें प्रशासन और पुलिस के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने पोकरण में 35 में से 34 जनों के पोजिटीव से नेगेटिव आ जाने पर प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि मात्र एक व्यक्ति जोधपुर में उपचाररत है और उसके भी नेगेटिव होकर लौटने की उम्मीद है।
– अब तक के प्रयासों पर जताया संतोष
जिला कलक्टर ने कोरोना महामारी से बचाव एवं रोकथाम के लिए जैसलमेर जिले में अब तक हुए बहुआयामी प्रयासों पर संतोष जताया और कहा कि इसी टीम स्पिरिट को आने वाले दिनों में जारी रखे रखना है ताकि इस जंग का हम आसानी से मुकाबला कर जैसलमेर को महामारी से मुक्त रखने में कामयाब हो सकें।
जिला कलक्टर ने बाहर से आए प्रवासियों तथा ग्रामीणों की सेंपलिंग तथा रेण्डम सेंपलिंग पर जोर दिया और कहा कि उन लोगों की भी गहनता से तलाश कर सूचीबद्ध किया जाए जो कि चुपचाप किसी रास्ते से जिले की सीमा में घुस आए हों। ऎसे लोगों को पहचान कर उनकी भी रेण्डम सेंपलिंग की जाए और इन्हें होम क्वारेंटाईन किया जाए। इन लोगों को भी एप से जोड़ा जाना है।
– एसपी ने दिए सख्ती बरतने के निर्देश
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने कोराना महामारी से बचाव एवं रोकथाम के लिए लॉक डाउन और कफ्र्यू तथा धारा 144 के अन्तर्गत अब तक की गई कार्यवाही के बारे में चर्चा की और निर्देश दिए कि सभी प्रावधानों की सख्ती से पालना सुनिश्चित की जाए।
बैठक में पोकरण के उपखण्ड अधिकारी अजय, पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम, तहसीलदार राजेश विश्नोई एवं अन्य अधिकारियों ने पोकरण की स्थिति पर विस्तार से जानकारी दी।