बीकानेर, । जिला कलेक्टर नमित मेहता ने गुरूवार देर रात पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शहरी क्षेत्र का दौरा किया और कोविड एडवाइजरी की पालना का जायजा लिया। जिला कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट से होते हुए केईएम रोड, कोटगेट, जोशिवाड़ा, दाऊजी रोड, सोनगिरि कुआं, जस्सूसर गेट, चौखूंटी पुलिया, हेड पोस्ट ऑफिस, अलख सागर रोड, तुलसी सर्किल सहित विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि रात्रि 9 बजे बाजार बंद किए जाने के आदेशों की शत-प्रतिशत पालना की जाए। सम्बंधित एरिया मजिस्ट्रेट प्रतिदिन रात्रि 8.30 बजे अपने-अपने क्षेत्रों का दौरा करें और एडवाइजरी की पालना सुनिश्चित करवाएं। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा एडवाइजरी की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ चालान और प्रतिष्ठानों के सीजिंग की कार्यवाही को बढ़ाया जाए।
– पैदल लिया जायजा
जिला कलक्टर ने कोटगेट और जस्सूसर गेट क्षेत्र में पैदल चलकर जायजा लिया। आमजन से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग रखने की हिदायत दी और कहा कि गाइडलाइन की पालना करवाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रत्येक व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी समझे अन्यथा प्रशासन द्वारा और अधिक सख्त कदम उठाए जाएंगे।