जैसलमेर,/जिला कलक्टर नमित मेहता ने जिले के टिड्डी नियंत्रण गतिविधियों के लिए हर स्तर पर सभी संभव ऎहतियाती उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।
जिला कलक्टर ने बुधवार को जैसलमेर जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में टिड्डी नियंत्रण से संबंधित तैयारियों पर चर्चा करते हुए यह निर्देश दिए।
ग्रामस्तर पर सूचना तंत्र को बनाएं प्रभावी
जिला कलक्टर ने टिड्डी नियंत्रण के सम्बन्ध में की जाने वाली व्यवस्थाओं एवं गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे ग्राम स्तर पर कमेटियों का गठन कर सूचना तंत्र को मजबूत बनाएं एवं समय रहते टिड्डी नियंत्रण की कार्यवाही अमल में लाएं। उन्होंने समय पर वाहनों एवं अन्य संसाधनों, कीटनाशक स्प्रे का पर्याप्त मात्रा मे उपलब्धता सुनिश्ििचत करने के निर्देश दिए।
सीमावर्ती क्षेत्रों में लगाएं शिविर
जिला टिड्डी नियंत्रण अधिकारी को निर्देश दिए गए कि वे सीमा क्षेत्र के गांवों से टिड्डी प्रवेश की संभावनाओं के मद्देनज़र ऎसे स्थानों का चयन कर वहां कैम्प लगाने की व्यवस्था करें ताकि टिड्डी दल आगमन के साथ ही उस प्रकोप को आरंभिक अवस्था में खत्म किया जा सके। उन्होंने सम्बन्धित विभागों को टिड्डी नियंत्रण कक्षों का प्रभावी ढंग से संचालन करने के निर्देश दिये।
कीटनाशक स्प्रे की जरूरत से कराएं अवगत
जिला कलक्टर ने उप निदेशक कृषि विस्तार राधेश्याम नारवाल से कहा कि जिन सहकारी समितियों पर कीटनाशक स्प्रे की जरूरत रहेगी उसकी सूची उपलब्ध कराएं ताकि सहकारी विभाग से उन समितियों पर कीटनाशक दवाइयों की आवश्यक मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिये कि टिड्डी दल के नियंत्रण के संबंध में पटवारी, गिरदावर की भी बैठक लेकर उनको भी सतर्क करें।
बैठक में उप निदेशक कृषि विस्तार राधेश्याम नारवाल, जिला टिड्डी नियंत्रण अधिकारी राजेश कुमार आदि अधिकारियों ने विचार रखे।