जैसलमेर, 21 जुलाई/जिला कलक्टर आशीष मोदी एवं जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयिंसंह ने जैसलमेर जिला मुख्यालय स्थित हनुमान चौराहा पर मंगलवार को नगर परिषद के दो प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखायी और शहर में कोरोना बचाव जागरुकता के लिए रवाना किया। माईक लगे इन दोनों वाहनों द्वारा रोजाना शहर में नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिए जागरुक किया जाएगा।

इस दौरान नगर विकास न्यास के सचिव अनुराग भार्गव, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा, उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई, नगर परिषद आयुक्त फतेहसिंह मीणा, कार्यवाहक तहसीलदार हाबूलाल मीणा सहित पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।