

बीकानेर ।जिला मजिस्ट्रेट व जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने सोमवार को कोटगेट के ऊपर बनी कोटगेट थाना क्षेत्र की चौकी का अवलोकन किया। बीकानेर के ऐतिहासिक कोटगट के ऊपरी भाग में पुलिस की चौकी पूर्व में कार्यरत रहती थी जिसे आज से पुनः साफ सफाई कर प्रारंभ कर दी गई।
गौतम ने सोमवार शाम को निषेधाज्ञा क्षेत्र और लाक डाउन एरिया का निरीक्षण कर यहां कानून व्यवस्था का जायजा लिया इस दौरान गौतम ने कोटगेट पर रुक कर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारी से बातचीत की तथा चौकी का अवलोकन किया ।उन्होंने कहा कि चौकी को और आधुनिकीकरण किया जाएगा यहां वह सभी सुविधाएं रखी जाएगी जो एक आदर्श चौकी में होती है।


