हर्षित सैनी
रोहतक, 29 अप्रैल। कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप से विश्व के अधिकांश देश बेहाल चल रहे हैं। पृथ्वी का शायद ही कोई ऐसा कोना बचा होगा, जहां पर इस भयंकर आपदा के कदम न पड़े हों।

यूरोपियन देशों में जहां हालात काफी भयावह व चिंताजनक हैं, वहीं भारत में भी इस वायरस ने कई राज्यों में जनजीवन को ठप्प कर दिया है। गली, मौहल्ले, चौपाल, शहर हो या ग्रामीण आंचल, हर जगह कोरोना वायरस चर्चा का केंद्र बना हुआ है। पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था एक प्रकार से थम सी गई है। हर जरूरतमंद, प्रवासी मजदूर व असहाय लोगों को भोजन पहुंचे।
इसी प्रयास को निरंतर जारी रखते हुए बुधवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश ए.एस. नारंग एवं सीजेएम खत्री सौरभ के कुशल मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण रोहतक के पैनल के वरिष्ठ अधिवक्ता राजबीर कश्यप, संदीप कुमार, संदीप राठी व संदीप सैनी द्वारा वार्ड नंबर-4 रोहतक व रोहतक शहर के विभिन्न मुख्य चौराहों, सुखपुरा चौंक, जींद बाईपास चौक, नजदीक एलपीएस हिसार बाईपास चौक, पुराना बस स्टैंड चौक, नाका आईसी कालेज, सोनीपत स्टैंड चौक व रोहतक शहर के अन्य स्थानों पर 150 पैकेट पके हुए भोजन के वितरित किए गए और मास्क भी बांटे गए।

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण रोहतक सभी नागरिकों से लॉकडाऊन की लक्ष्मण रेखा को पार न करने व सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए आह्वान करता है। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता राजबीर कश्यप, संदीप कुमार, संदीप राठी व संदीप सैनी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।