बीकानेर, 28 नवम्बर। मुख्यमंत्री की घोषणा वर्ष 2019-20 घोषणा संख्या 139 की अनुपालना में एशियन गेम्स व राष्ट्रीय गेम्स की तर्ज पर प्रदेश में पहली बार राज्य खेलों का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए जिला स्तर पर विभिन्न खेलों में चयन स्र्पद्धा कर जिले की टीम का चयन किया जायेगा जो राज्य खेलों में भाग लेगी।
जिला स्तर पर भाग लेने वाले खिलाडी अपना आधार कार्ड व जन्मतिथि से संबंधित मूल दस्तावेज के साथ में दो फोटो एवं दस्तावेजन की एक फोटो काॅपी लाकर पंजीयन करवा सकते है। तीन दिवसीय जिला स्तर चयन स्र्पद्धा, एथेलेटिकस, भारोतोलोन, बाॅक्सिंग, बेडमिंटन, बास्केटबाॅल, बाॅलीबाल, टेबलटेनिस, जिम्नास्टिक, कबड्डी, कुश्ती, तीरंदाजी, फुटबाल, खो-खो, लाॅनटेनिस, जुडो तैराकी आदि खेलों में आयोजित की जावेगी।