बीकानेर 07 दिसम्बर 2020। बीकानेर जिले में कोरोना का ग्राफ दिनों-दिन गिरता जा रहा है। आज प्राप्त हुई रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को 17 कोरोना पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए है। आज बीकानेर, गंगाशहर सहित शहर के अंदरूनी इलाकों से कोरोना संक्रमित केस रिपोर्ट हुए है। इधर, सीएमएचओ डाॅ. बी.एल. मीणा ने बताया कि बीकानेर में सोमवार को 480 जनों के सैम्पलों की जांचें हुई जिसमें से 17 पाॅजिटिव केस सामने आए है। बीकानेर में अब तक कोरोना का कुल आंकड़ा 28697 तक पहुंच गया है।
मेडिकल कॉलेज कि रिपोर्ट अनुसार सोमवार सुबह तक 306556 सैम्पलों की जांच हुई जिसमें 274283 नेगेटिव रिपोर्ट हुए तथा 32273 पाॅजिटिव केस सामने आए। प्राप्त सूचना के अनुसार एसएआरआई में 15 कोरोना पाॅजिटिव भर्ती है जिनमें 10 ऑक्सीजन पर, 05 बाईपाप पर है। एमसीएच ब्लाॅक में कुल 05 रोगी भर्ती है। एसएसबी में 27 रोगी है। आईसीयू में 15 तथा वार्ड में 12 रोगी भर्ती है। बीकानेर में शुरू की गयी इस डे-केयर ब्लॉक में 188 रोगियों को इलाज दिया गया व दिया जा रहा है 173 लोगों को छुटी दी जा चुकी है। पीबीएम अस्पताल में 5129 लोग भर्ती हुए। बीकानेर में पिछले 24 घंटों में 01 मौत कोरोना के कारण हो चुकी है। बीकानेर में आज तक 408 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक कुल 3964 लोगों को छु्ट्टी दे दी गई है। बीकानेर में अब तक कुल 15 जनें अस्थिर है।