संसाधनों को उपलब्ध कराने में धन की कमी आडे नहीं आएगी
बीकानेर, 01 अप्रैल। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनजर पड़ोसी राज्यों और जिलों से भारी संख्या में लोग अपने-अपने गांवों और शहरों में आ रहें हैं, जो कि हमारे लिए सबसे बड़ी चिंता की बात है। बीकानेर जिले में आने वाले ऐसे लोगों के बारे में प्रशासन मुस्तैद रहकर कार्य करते हुए बाहर से आने वालों की स्क्रीनिंग करे।
बुधवार को देशनोक नगर पालिका कार्यालय में उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक में भाटी ने कहा कि हालांकि आने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग का काम किया है जा रहा है, फिर भी सतर्कता की जरूत है। उन्होंने ब्लाॅक सीएमओ को निर्देश दिए कि स्क्रीनिंग के दौरान कोरोना वायरस के लक्षण मिलने पर सैंपलिंग और समयबद्ध तरीके से उनकी जांच हो जाए ताकि कम्यूनिटी स्प्रेडिंग के खतरे से बचा जा सके। उन्होंने देशनोक तथा उपखण्ड क्षेत्र में होम आइसोलेशन के बारे में फीड बैक लिया और कहा कि एक व्यक्ति की लापरवारी समाज को संकट में डाल सकती है। उन्होंने देशनोक व क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में हाइड्रोसीक्लोरोक्वीन सहित अन्य दवा की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता की जानकारी भी ली।
ग्रामीणों को सावचेत किया जाए-उन्होंने कहा कि गांव-ढ़ाणी तक कोरोना वायरस के बारे लोगों को सावचेत करें और उन्हें बताएं कि अगर बिना किसी कारण के घर से बाहर निकले तो उनके खिलाफ कार्यवाही होगी। उन्होंने देशनोक थानाधिकारी को निर्देश दिए केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी की पालना सख्ती से करवाई जाए। जो व्यक्ति समझाने के बाद भी नहीं मानता है, उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।
संवेदनशीलता से समस्याओं का हो निराकरण-उच्च शिक्षा मंत्री ने लॉक डाउन के कारण आमजन को आ रही विभिन्न समस्याओं के त्वरित एवं समन्वयपूर्ण समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा, रसद, बिजली, पानी, पशुपालन की शिकायतों के त्वरित निराकरण के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। खासकर राशन और भोजन उपलब्ध नहीं होने सम्बन्धी शिकायतों पर तेजी से काम किया जाए ताकि कोई व्यक्ति भूखा नहीं रहे। छोटी से छोटी शिकायत को संवेदनशीलता एवं गंभीरता से लेने के उन्होंने निर्देशित किया।
उच्च शिक्षा मंत्री ने विकास अधिकारी बीकानेर को निर्देश दिए कि पर्याप्त मात्रा में हैंड सेनेटाइजर और ट्रिपल लेयर मास्क की उपलब्धता को सुनिश्चित किया जाए। सभी ग्राम पंचायत में आवश्यक सामग्री पहुंचनी चाहिए। संसाधनों की खरीद के लिए धन की कमी नहीं है।
खाद्य सामग्री की नहीं रहेगी कमी- उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 (कोरोना वायरस) के कारण घोषित लॉकडाउन के दौरान सामाजिक दूरी एवं मानव संपर्क रहित स्थिति को मद्देनजर रखते हुए आमजन को आवश्यक वस्तुओं जैसे राशन सामग्री, डेयरी उत्पाद, सब्जियां एवं दवाइयां इत्यादि कमी नहीं रहेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि देशनोक सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए स्थानीय किराना दुकानों, उचित मूल्य दुकानों से सहयोग लिया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि आमजन को किराना दुकान, उचित मूल्य दुकान एवं डेयरी बूथ पर आवश्यक सामग्री खरीदने के दौरान एक दूसरे के मध्य सामाजिक दूरी बनाए रखने की व्यवस्था भी सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंने इस दौरान संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा नागरिकों के पर्याप्त दूरी पर खड़े रहने के स्थान का चिन्हीकरण एवं सामाजिक दूरी बनाए रखने पर जोर दिया। बैठक में उपखण्ड अधिकारी रिया केजरीवाल, तहसीलदार पीताम्बर राठी, विकास अधिकारी भोम सिंह, ब्लाॅक सीएमओ डाॅ.सुरेन्द्र चौधरी, ईओ नगर पालिका राजल ंिसंह, देशनोक थानेदार अनूप सिंह, नायब तहसीलदार बीकानेर कैलाश दान बारठ सहित पानी-बिजली विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
पत्रकार व्हाट्सएप ग्रुप भी जरूरतमंदों को दे रहा तैयार भोजन – देशनोक में लाॅक डाउन के दौरान पत्रकार अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन गत चार दिनों से कर रहा है। उच्च शिक्षा मंत्री ने महेश भवन मंे निर्धन और जरूरमंदों के लिए तैयार की जा रही भोजन सामग्री का अवलोकन किया और पत्रकारों के इस पुनीत कार्य की सराहना की।
इस अवसर पर नंदकिशोर शर्मा ने बताया कि कस्बे के विभिन्न वार्डों में जरूरतमंदों को 750 के लगभग भोजन के पैकेट नगरपालिका के माध्यम से वितरित किए जाते हैं।
पलाना गांव से हुई सेनेटाईज की शुरूआत- उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र के पलाना गांव में बुधवार को पूरे गांव को सेनेटाइज करने की शुरुआत की। उन्होंने स्वयं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पलाना के भवन को हाइपोक्लोराइट सेनेटाइज किया। इसी के साथ आज से विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों को सेनेटाइज करने की शुरूआत की गई। सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में किया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण को गांवों में प्रभावी तरीके से रोकने हेतु सुरक्षा हेतु छिड़काव किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु आवश्यक दवाओं यथा-सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव एवं वितरण की व्यवस्था करवाई जा रही है।
इस मौके पर पलाना सरपंच रामगोपाल सियाग, केसरदेसर के जगदीश कस्वां और डाॅ. मनोज चैहान उपस्थित रहे। इसके बाद उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर, चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।