भागलपुर ,अनमोल कुमार
भागलपुर जिला अंतर्गत जब्बार चक गांव तारापुर थाना में काफी दिनों से एक निजी मकान में चल रहे देह व्यापार के धंधा का खुलासा हुआ है पुलिस ने धंधा में संलग्न 3 लोगों को गिरफ्तार किया है और धंधा में सनम युवतियों को उसके परिवार को सौंप दिया ।
पुलिस ने छापामारी के दौरान मकान मालिक साहिल उसकी पत्नी कहकशा एक दलाल हबीबपुर थाना के महताब आलम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।
पुलिस मोबाइल और पूछताछ के दौरान बताया कि एक बड़े रैकेट का भी खुलासा होना की संभावना है । कुछ चयनित लोग मोबाइल पर संपर्क बनाकर यहां जिस्मफरोशी की धंधा में शामिल होते थे ।

