बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव विनोद गोयल ने बताया कि जीएसटी राजस्व में कमी की वजहों को दूर करने व ग्राहकों को सामान खरीदने पर बिल लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सरकार एक लोटरी योजना शुरू करने जा रही है | वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई वाली जीएसटी परिषद प्रस्तावित लोटरी योजना की समीक्षा कर न्यूनतम बिल की सीमा तय करेगी |
इस माल एवं सेवा कर लोटरी योजना के तहत 10 लाख रूपये से 1 करोड़ तक के इनाम देने की पेशकश की जायेगी | इसके तहत ड्रा निकाला जाएगा और प्रत्येक बिल पर लोटरी जीती जा सकेगी | योजना के तहत खरीददारी के बिलों को पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा और लोटरी ड्रा कम्प्यूटर प्रणाली के अनुसार होगा और विजेताओं को इसकी सूचना भी दी जायेगी और यह पुरस्कार उपभोक्ता कल्याण कोष से दिया जाएगा |