– पत्रकारों का सितम्बर में होगा अधिवेशन


कोटा। देशभर में पत्रकारों की समस्याओं और उनके हक अधिकारों के लिए अग्रणी कार्य कर रहे पत्रकार प्रेस परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषभ मिश्रा के निर्देश पर राजस्थान प्रभारी रवि सामरिया ने कोटा संभाग प्रभारी रिपुदमन सिंह की सहमति से वरिष्ठ पत्रकार और दैनिक विश्व नायक के प्रधान संपादक जी.एस भारती को पत्रकार प्रेस परिषद में कोटा जिलाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है। इस घोषणा के बाद से कोटा संभाग के पत्रकारों में हर्ष की लहर है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया कर्मियों ने जीएस भारती को सोशल मीडिया व दूरभाष के माध्यम से बधाईयां प्रेषित की है।जीएस भारती पिछले 20 वर्षों से ज्यादा पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। सरल सहज और निष्पक्ष जीएस भारती पत्रकारों सहित शहरभर में लोकप्रिय है। जीएस भारती की इस नियुक्ति पर ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन संगठन की कोटा कमेटी अध्यक्ष श्रीमती सुनीता कंवर सहित कई अन्य पत्रकार संगठनों ने शुभकामनाएं दी। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार रमेश गांधी, हरीश यादव, ज़ेबा पटेल, कोमल भारती, अंकित प्रजापति, दीपेश गुबरानी, प्रताप यादव, महेंद्र मेरोठा, अदुल खिलजी, खालिद शेख सहित सैकड़ों पत्रकारों ने खुशी व्यक्त करते हुए जीएस भारती की नियुक्ति को सराहनीय और पत्रकारों के लिए उचित फैसला बताया। नियुक्ति पर खुशी जताते हुए जीएस भारती ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। जीएस भारती ने बताया कि आगामी सितंबर माह में कोटा जिला कार्यकारिणी का शपथग्रहण और अधिवेशन समारोह आयोजित किया जाएगा।
