बीकानेर बॉयज स्कूल के गोल्डन जुबली समारोह का शानदार आयोजन

बीकानेर, 4 फरवरी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, ऊर्जा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला ने कहा कि स्कूल व्यक्ति के जीवन को अर्थपूर्ण बनाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। बीकानेर बॉयज स्कूल के गोल्डन जुबली समारोह में मंगलवार को शिरकत करते हुए डॉ कल्ला ने कहा कि बीकानेर बॉयज स्कूल की स्थापना से लेकर 50 सफलतम वर्ष पूरे करने में विद्यालय के प्रबंधकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस यात्रा में जुड़े सभी लोगों को बधाई देते हुए डॉ कल्ला ने कहा कि जीवन की अलग-अलग परिस्थितियों का सामना करने की शिक्षा का हमें स्कूल और गुरुजनों से मिलती है। उन्होंने कहा कि स्कूल का बहुसांस्कृतिक वातावरण बच्चों में सांप्रदायिक सद्भाव पैदा करता है और इससे समाज में एक नागरिक के रूप में व्यक्ति में एक बहु सांस्कृतिक होने की समझ विकसित हो पाती है।

डाॅ. कल्ला ने कहा कि शैक्षणिक वातावरण में प्रयोग और नवाचार विद्यार्थी के जीवन को नई और सकारात्मक दिशा और उर्जा देने के लिए जरूरी है और इस स्कूल ने बेहतर सांस्कृतिक शैक्षणिक और सह शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ बच्चों में सृजनात्मकता विकसित करते हुए हर क्षेत्र में प्रतिभाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि इस स्कूल में जिस तकनीक से पढ़ाया जाता है वह सराहनीय है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने जीवन में समुद्र सा गंभीर, हिमालय सा धैर्य वान बनते हुए पृथ्वी के समान सहनशील बनना चाहिए। समय प्रबंधन करते हुए अच्छी किताबें, संगति, गुरुजनों व माता-पिता का आदर करते हुए जीवन के लक्ष्य हासिल करने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अच्छी तालीम का कोई विकल्प नहीं है । उन्होंने उपस्थित अभिभावकों से अपने बच्चों को संतुलित आहार देने की अपील की।

इस अवसर पर बीकानेर पूर्व विधायक सिद्धि कुमारी ने कहा कि शिक्षा समाज और व्यक्ति के कल्याण का सबसे शक्तिशाली टूल है। बीबीएस स्कूल के 50 वर्ष पूर्ण करने पर बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि यह गौरवान्वित करने वाली उपलब्धि है। इस अवसर पर लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने कहा कि एक एक्स स्टूडेंट के रूप में उन्होंने बीबीएस स्कूल में रहते हुए आत्मविश्वास सीखा। उन्होंने कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि यहां से निकलने वाले विद्यार्थी अपने समाज और देश के विकास में सदैव योगदान देते रहेंगे।

इस अवसर पर महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने कहा कि स्कूल शिक्षा के साथ-साथ संस्कार सिखाने का सबसे महत्वपूर्ण स्थान है। बीकानेर बॉयज स्कूल का शैक्षणिक इतिहास गौरवान्वित करने करने वाला रहा है । इसके लिए प्रबंधन व गुरु जन बधाई के पात्र हैं। गोल्डन जुबली समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बिशप ऑफ जयपुर ओसवाल जे लुइस, बिशप ऑफ अजमेर पीयूष डिसूजा, एनाटॉमी कन्ना पल्ली, जॉर्ज एलूका सीएसटी सहित स्कूल के पूर्व प्रिंसिपल बड़ी संख्या में अभिभावक और विद्यार्थी उपस्थित थे। इस अवसर पर स्कूल के 1000 से अधिक पूर्व विद्यार्थी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बाद स्कूली छात्रों के द्वारा रंगारंग व भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।