बीकानेर। जिला उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी ने दीपावली पर जिला प्रशासन व विशेषकर पुलिस प्रशासन द्वारा बीकानेर के मुख्य बाजारों में जिस तरीके से जोरदार ढंग से यातायात व पार्किंग व्यवस्था करके दुकानदारों को सुरक्षा दी गई, उसके लिये आभार व्यक्त किया है।

जिला उद्योग व्यापार संघ के अध्यक्ष जुगल राठी ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी को ध्यान में रखते हुवे डिस्टेंसिंग को प्राथमिकता देकर बाजारों में बढ़े यातायात के दबाव को व्यवस्थित तरीके से सुचारू रखकर जिला प्रशासन व विशेषकर पुलिस ने जो साहसिक कार्य किया है, उसके लिये जिला उद्योग व्यापार मंडल उनका आभारी है।

इसके साथ जिला उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी ने महान् हिन्दू पर्व दीपावली पर सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने के लिये भी जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को बधाई दी है।