–धर्म संसद में भड़काऊ भाषण व महिलाओं पर अमर्यादित भाषण का आरोप
–गिरफ्तार जितेंद्र त्यागी व यति मामले को हाईकोर्ट में दी जाएगी चुनौती
रिपोर्ट – अनमोल कुमारहरिद्वार : धर्म संसद के दौरान भड़काऊ भाषण और महिलाओं पर अमर्यादित टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और डासना (गाजियाबाद) के शिव मंदिर के परमाध्यक्ष यति नरसिंहानंद को रविवार सुबह स्पेशल मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें सुरक्षा व्यवस्था के बीच न्यायिक हिरासत में जिला कारागार शिफ्ट कर दिया गया। आरोपी पक्ष के अधिवक्ता उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि धर्म संसद मामले और महिलाओं को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर दर्ज मुकदमों को हाईकोर्ट में चुनौती दी जाएगी। बता दें कि इसके पहले शिया मुस्लिम बोर्ड के अध्यक्ष रहे वसीम रिजवी से जितेंद्र त्यागी को भी ऐसे ही आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था।
हरिद्वार के सर्वानंद गंगा घाट पर जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी की गिरफ्तारी के विरोध में अनशन कर रहे यति नरसिंहानंद को शनिवार देर शाम को हरिद्वार कोतवाली पुलिस और SIT ने गिरफ्तार कर लिया था। उनके खिलाफ कोतवाली में धर्म संसद में भड़काऊ भाषण देने और मुस्लिम महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी करने का मामला दर्ज है। उनकी गिरफ्तारी के विरोध में समर्थकों एवं संतों ने शहर कोतवाली में देर रात हंगामा किया था। पुलिस ने लाठियां फटकारकर भीड़ को तितर बितर किया था। SIT और पुलिस जब उन्हें मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल ले गई थी, तब चिकित्सकों की सलाह पर यति नरसिंहानंद को जिला अस्पताल में ही दाखिल कर लिया गया था।
जिला अस्पताल में उनके शिफ्ट होने के बाद समर्थक लौट गए थे। इधर, सुबह होने पर जिला अस्पताल पहुंची SIT और कोतवाली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और सीधे रोशनाबाद कोर्ट लेकर पहुंची।
यति नरसिंहानंद के अधिवक्ता उत्तम सिंह चौहान ने उनके खिलाफ दर्ज मुकदमों को झूठा करार देते हुए चुनौती दी। दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं को सुनने के बाद स्पेशल न्यायिक मजिस्ट्रेट विवेक राणा की कोर्ट ने यतिनरसिंहानंद को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश दिए। शहर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत की अगुवाई में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्हें जेल भेज दिया गया।
यति नरसिंहानंगद की गिरफ्तारी दो केस में हुई है। धर्म संसद में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में आईपीसी की धारा 153 ए, 298 और महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में आईपीसी की धारा 509 एवं 295ए के तहत गिरफ्तारी की गई है।
जितेंद्र त्यागी व नरसिंहानंद के लिए निचली अदालत में बेल याचिकाएं दाखिल होंगी
आरोपी पक्ष के अधिवक्ता उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि धर्म संसद मुद्दा और महिलाओं को लेकर की गई टिप्पणी वाले मुकदमों को हाईकोर्ट में चुनौती दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दोनों मुकदमे सरासर झूठे हैं। वे इन दोनों मामलों को खारिज करने को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि सोमवार को जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी की बेल के लिए सेशन कोर्ट एवं यति नरसिंहानंद की बेल के लिए निचली अदालत में जमानत याचिका दायर की जाएगी।

