– कोरोना महामारी से निपटने व मौजूदा हालात सुधारने के लिए सभी रहे तत्पर
– फसल बेचने के लिए खरीद केंद्रों पर आने वाले किसानों की करें मदद
अनूप कुमार सैनी
चंडीगढ़। जब तक प्रदेश कोरोना महामारी से पूरी तरह से नहीं निपट लेता है, तब तक पार्टी के तमाम पदाधिकारियों एवं कार्यकर्त्ताओं को हर समय मदद के लिए तत्पर रहना है। उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी के जिलाध्यक्षों से आह्वान करते हुए कहा कि चाहे लोगों को जागरूक करना हो, किसानों की फसल काटने व बेचने की बात हो, सभी को सेनेटाइजर व मास्क उपलब्ध करवाना हो या श्रमिकों के काम को सुचारू करवाना हो, हमें सभी परिस्थितियों को सुधारने के लिए तैयार रहना हैं।
वे रविवार को चंडीगढ़ स्थित अपने आवास से जूम मोबाइल एप के जरिए पार्टी के जिलाध्यक्षों के साथ प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते बनी मौजूदा स्थिति का जायजा ले रहे थे। इस दौरान जहां जिलाध्यक्षों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं व जरूरतें रखी तो वहीं पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने भी सभी से बातचीत की। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह भी मौजूद रहे।
उन्होंने बाताया कि प्रदेश भर में सरकार द्वारा 1400 से ज्यादा परचेज सेंटर स्थापित करने के साथ-साथ किसानों को मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से खरीद का संदेश देने की सुविधा बनाई है। परचेज सेंटरों पर टेंकरों द्वारा पीने के पानी समेत सभी व्यवस्था सरकार द्वारा की जा रही है।
दुष्यंत चौटाला ने जिलाध्यक्षों से कहा कि फसल खरीद केंद्रों पर पार्टी कार्यकर्त्ता भी किसानों की मदद जरूर करें। इस विषय पर पार्टी के सभी जिलाध्यक्षों ने भी अपने सुझाव रखे। जिसमें नूंह, फतेहाबाद समेत कई जिलों में फसल खरीद केंद्र बढ़ाने तथा गेहूं की फसल को आगजनी से बचाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की उचित व्यवस्था करने की अपील की।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए सरकार हर दिशा में बेहतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जिन जिलों में कोरोना के मामले ज्यादा है, वहां पार्टी कार्यकर्त्ता जागरूकता फैलना के साथ-साथ सभी से लॉकडाऊन की पालना करने की अपील करें।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हर जिले में सैनेटाइजर व मास्क लगातार आमजन के लिए मुहैया करवाए जा रहे हैं। उन्होंने फतेहाबाद के जिलाध्यक्ष द्वारा अपने घर के बनाए गए मास्क का प्रयोग करने को सराहते हुए अपील की कि पार्टी के सभी जिलाध्यक्ष भी अपने महिला प्रकोष्ठ की पदाधिकारियों की सहायता से घर के मास्क तैयार करके आमजन में वितरित करने का काम करें।
बैठक में पार्टी जिलाध्यक्षों ने कोरोना महामारी के खिलाफ सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना के खिलाफ मजबूत लड़ाई लड़ रही है। जिसमें तमाम सामाजिक संगठन भी बढ़-चढ़कर बेहतर कार्य कर रहे है। जेजेपी जिलाध्यक्षों ने कहा कि पार्टी द्वारा तमाम जिलों में भोजन, खाद्य सामग्री आदि पहुंचाकर जरूरतमदों की मदद, सेनेटाइजर, मास्क आदि प्रशासन की सहायता से आमजन को उपलब्ध करवाए जा रहे है।
वहीं बैठक में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने अपील की कि हम सभी को मिलकर कोरोना महामारी से निपटना है। इस संकट की घड़ी में प्रत्येक कार्यकर्त्ता जरूरतमंदों की मदद करें।