– अनमोल कुमार

नई दिल्ली ।भारत के सर्वोच्च न्यायालय नया ऐतिहासिक फैसला लेते हुए जेल में बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण को देखते हुए 7 साल से कम का सजा काट रहे कैदियों को रिहा करने का फैसला सुनाया है न्यायालय सूत्रों के अनुसार क्षमता से अधिक बड़ी जेलों में कैदी और कर्मचारी बड़े पैमाने पर संक्रमित हो रहे हैं कोर्ट ने कहा है कि सभी राज्यों में गठित सर्च पावर कमेटी पिछले साल बनी थी निर्देश के आधार पर कैदियों की रिहाई का फैसला लिया जाए इस संबंध में सभी राज्यों के कमेटी को सूचना प्रेषित की जा रही है गौरव तलब है कि पिछले साल भी कोर्ट के आदेश पर कैदियों को जमानत पर छोड़ा गया था कोर्ट ने यह भी कहा है की पुलिस वर्तमान में 7 साल से कम सजा वाले कैदियों को जरूरत नहीं समझे तो गिरफ्तार ना करें।