

– दिन में भी रात का नजारा
ओम एक्सप्रेस -जैसलमेर
सीमावर्ती जैसलमेर जिले में भीषण गर्मी के बीच अचानक बदले मौसम के मिजाज में जिले के कई ग्रामीण इलाकों में अचानक एका-एक उठी काली आंधी बवंडर का खतरनाक मंजर देखकर एकबारगी लोगों में दहशत व कोतूहल का माहौल बन गया।


ग्रामीणों ने अपने घरों में चढ़कर आ रही खतरनाक तेजी आंधी का नजारा कैद किया। कुछ ही पलों में यह आंधी आसपास के सभी क्षेत्रों में फैल गई और वहां रात जैसा मंजर पैदा हो गया।
उसके बाद यह आंधी जैसलमेर शहर तक पहुंच गई, तथा सोनार किले सहित पूरे शहर को अपनी आगोश में ले लिया
जैसलमेर शहर में भी अंधेरा छा गया और दिन में रात का नजारा उत्पन्न हो गया है।
