बीकानेर।महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय द्वारा अंतर महाविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 26-10-2023 को एस.जी.एन.खालसा गर्ल्स कॉलेज,श्रीगंगानगर में किया गया।जिसमे श्री जैन कन्या पी.जी.महाविद्यालय की छात्राओं ने अपने खेल कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 2 गोल्ड एवं 1 सिल्वर मैडल प्राप्त किया , महाविद्यालय की छात्रा माया जाट ने 53 किलो भार वर्ग में लगातार तीसरे साल गोल्ड मैडल हासिल कर महाविद्यालय को गौरन्वावित किया।इसी क्रम में राधिका सुथार ने 46 किलो भार वर्ग में गोल्ड व् छात्रा नेहा चौधरी ने 49 किलो भार वर्ग में सिल्वर मैडल प्राप्त किया I इस उपलब्धि पर संस्था अध्यक्ष श्री विजय कुमार कोचर व् संस्था सचिव श्री मानक चंद कोचर एवं प्राचार्य डॉ सन्ध्या सक्सेना ने इस गौरवमयी उपलब्धि पर खिलाडी छात्राओं को बधाई दी। महाविद्यालय खेल प्रशिक्षक श्री अरुण सक्सेना ने बताया कि विजेता छात्राएँ अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगी।