अब तक 180 से अधिक जैन समाज की बेटियों ने सीखा जीएसटी-टैली का हुनर

बाड़मेर । जैन जागृति मंच, बाड़मेर की ओर से जैन समाज के बालक-बालिकाओं एवं महिलाओं को हुनरमन्द बनाने को लेकर पिछले कई वर्षाें से कम्प्यूटर, सिलाई, ब्यूटी पार्लर, इंग्लिश स्पोकन आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । जिस कड़ी में इन दिनों मंच की ओर से बालिकाओं को जीएसटी-टैली कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । जिसमें नवीन बैच आगामी 08 मई 2022 रविवार से प्रारम्भ होगा ।

मंच सचिव मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि जैन जागृति मंच, बाड़मेर की ओर से जैन समाज के बालक-बालिकाओं को निःशुल्क जीएसटी-टैली कम्प्यूटर का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है । हाल ही में 180 से अधिक जैन समाज की बेटियों एवं बड़ी संख्या में बालकों को जीएसटी-टैली कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिया जा चुका है । जहां दक्ष प्रशिक्षिका संगीता राठी द्वारा जीएसटी कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । जिसका नूतन बेच आगामी 08 मई 2022 रविवार से कल्याणपुरा स्थित मंच कार्यालय शिवदान कन्या पाठशाला में प्रारम्भ होगा । जिसके आवेदन हेतु सायं 4 बजे से 5 बजे तक मंच कार्यालय में आकर आवेदन प्राप्त कर सकते है अथवा मंच सचिव मुकेश बोहरा अमन से मोबाईल नम्बर 8104123345 पर सम्पर्क कर सकते है । आवेदन की अन्तिम तारीख 06 मई रखी गई है ।