बसों से रवाना किया गया उनके गृह क्षेत्रों के लिए
जैसलमेर, 22 अप्रेल/ जैसलमेर जिले में लॉक डाउन की वजह से विभिन्न आश्रय स्थलों में रह रहे राजस्थान मूल के विभिन्न जिलों के प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह क्षेत्रों में भेजने की कार्यवाही जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है और इसके लिए व्यापक कार्ययोजना के अनुरूप कार्यवाही की जा रही है।
नाचना एवं रामगढ़ आदि क्षेत्रों से बुधवार को प्रवासी श्रमिकों को लेकर बसों की रवानगी हुई। रवानगी से पूर्व सभी बसों को अच्छी तरह स्प्रे कर सेनेटाईज किया गया। नगर विकास न्यास के सचिव अनुराग भार्गव, सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) भारत भूषण गोयल, उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई, तहसीलदार विकास भाटी, विकास अधिकारी हीरालाल कलबी एवं सुखराम विश्नोई आदि अधिकारियों के निर्देशन में प्रवासी श्रमिकों की बसों से रवानगी की प्रक्रिया पूरी हुई।