जैसलमेर, /जैसलमेर के उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई ने एक आदेश जारी कर जैसलमेर उपखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के 10 विद्यालयों को अधिग्रहित कर कोरोन्टाईन केन्द्र के रूप में घोषित किया है।
इसके अनुसार बेलदारों की ढाणी, रेवतसिंह की ढाणी एवं थैयात के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, केसूओं की ढांणी(अमरसागर) एवं जीपीएस मूल सागर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय तथा बासनपीर जूनी व बड़ा बाग के राजकीय माध्यमिक विद्यालय और सुल्ताना, धऊवा एवं चांधन के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों के कुल 62 कक्षों को अधिग्रहित किया है और इन सभी के लिए इन विद्यालयों के संस्था प्रधान प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। इन सभी केन्द्रों का प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) दलपतसिंह को बनाया गया है।