– राजस्थान राज्य के प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह क्षेत्रों में पहुंचाने का दौर जारी
– अब तक 8 हजार से अधिक प्रवासी श्रमिकों को बसों से भेजा गया 16 जिलों में
जैसलमेर /जैसलमेर में ठहरे हुए राजस्थान राज्य के अब तक 8 हजार से अधिक प्रवासी श्रमिकों को जिला प्रशासन ने बसों की व्यवस्था कर उनके अपने गृह क्षेत्रों में भेज दिया है। ये प्रवासी श्रमिक राजस्थान के विभिन्न 16 जिलों के रहने वाले हैं। इनमें सर्वाधिक प्रवासी श्रमिक गंगानगर एवं हनुमानगढ़ के थे।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने यह जानकारी देते
हुए बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह से जारी लॉक डाउन के चलते जैसलमेर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से अपने गृह क्षेत्रों में जाने के लिए इच्छुक लेकिन लॉक डाउन की विवशता के कारण प्रशासन द्वारा संचालित हो रहे आश्रय स्थलों में ठहरे हुए राजस्थान प्रदेश के प्रवासी श्रमिकों को राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा बेहतर ढंग से प्रबन्ध सुनिश्चित कर अपने-अपने गंतव्य गृह क्षेत्रों में बसों द्वारा भेजा गया।
उन्होंने बताया कि पिछले तीन दिन में प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देशन में विकास अधिकारियों, विभागीय अधिकारियों तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की देखरेख और ग्राम पंचायत स्तरीयकार्मिकों की सहभागिता से इस व्यापक कार्य को अंजाम दिया गया।
जिला कलक्टर ने बताया कि सुथारमण्डी, चाँधन, नाचना, रामगढ़, मोहनगढ़, टॉवरी वाला, जालूवाला, भारेवाला, नाचना, नोख, सुल्ताना, सुथारवाला आदि विभिन्न क्षेत्रों से प्रवासी श्रमिकों को बसों द्वारा राजस्थान प्रदेश के बांरा, झालावाड़, गंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, जोधपुर, कोटा, पाली, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भरतपुर, बीकानेर, बूंदी, चुरू आदि विभिन्न जिलों के लिए पहुंचाया गया। इनमें सर्वाधिक प्रवासी श्रमिक गंगानगर एवं हनुमानगढ़ के थे।
जिला कलक्टर एवं एसपी ने लिया जायजा
जिला कलक्टर नमित मेहता ने जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू के साथ प्रवासी श्रमिकों के रवानगी स्थलों पीटीएम, सुथारमण्डी, नाचना आदि क्षेत्रों में पहुंचकर विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और जिले के प्रवासी श्रमिकों की विभिन्न क्षेत्रों से बसों द्वारा रवानगी की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग, यात्रियों व वाहनों के सेनेटाईजेशन, रास्ते में खाने-पीने के प्रबन्ध, संचार सम्पर्क आदि महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर भी जानकारी ली।
शनिवार तक शेष रहे प्रवासी श्रमिकों की रवानगी सुनिश्चित करें
जिला कलक्टर मेहता ने जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 25 अप्रेेल, शनिवार तक राजस्थान राज्य के जो भी प्रवासी श्रमिक जैसलमेर जिले में बचे हुए हैं, उन्हें अपने-अपने गंतव्य गृह क्षेत्रों में भिजवाने के लिए सभी उपाय सुनिश्चित करें और इस कार्य को हर हाल में शनिवार को पूर्ण कर लिया जाए।