जैसलमेर, 15 फरवरी/सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत जैसलमेर जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र जैसलमेर/फतेहगढ़/पोकरण/भणियाणा में 43 विभिन्न स्थानों पर रिक्त उचित मूल्य दुकानों के आवंटन के दिशा-निर्देशों के तहत सशुल्क आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं।
जिला कलक्टर (रसद) नमित मेहता ने बताया कि आवेदन पत्र एवं अन्य आवश्यक जानकारी के लिए जिला रसद कार्यालय में कार्यालय दिवस को सम्पर्क किया जा सकता है। जिला रसद कार्यालय से निर्धारित आवेदन पत्र मूल्य 100/- रुपये का डीडी अथवा भारतीय पोस्टल आर्डरजिला रसद अधिकारी, जैसलमेरके नाम जमा कराया जाकर प्राप्त किये जा सकेंगे। अन्य किसी स्थान से प्राप्त आवेदन पत्र मान्य नहीं होगा।
उन्होंने बताया कि जैसलमेर शहर में वार्ड नम्बर 10, ग्राम पंचायत बांधा में ग्राम मीरवाला, ग्राम पंचायत शाहगढ़, ग्राम पंचायत म्याजलार में म्याजलार प्रथम एव द्वितीय, ग्राम पंचायत पोछिणा में ग्राम करडा, ग्राम पंचायत चांधन में चांधन प्रथम, सांवला, झाबरा, ग्राम पंचायत सियाम्बर में ग्राम तिब्बनसर, ग्राम पंचायत डाबला मेें ग्राम आकल, ग्राम पंचायत लुणार, ग्राम पंचायत रामगढ़ में ग्राम रामगढ़ द्वितीय, तृतीय, ग्राम पंचायत सम प्रथम, ग्राम पंचायत रूपसी, ग्राम पंचायत सोढ़ाकोर मेें ग्राम डेलासर, ग्राम पंचायत रामा में रामा व कोड़ा, ग्राम पंचायत झिनझिनयाली के ग्राम गुहडा, ग्राम पंचायत लखा के भाडली, ग्राम पंचायत रिवड़ी में रिवड़ी प्रथम, ग्राम पंचायत मूलाणा में ग्राम दवाड़ा, ग्राम पंचायत उण्डा, ग्राम पंचायत झाबरा में रिक्त उचित मूल्य दुकानाें के रिक्त पद के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए है।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत देवीकोट में ग्राम लखमणा, ग्राम पंचायत छतांगढ व भंभारा, ग्राम पंचायत उण्डा में ग्राम भाखराणी, पोकरण शहर में वार्ड संख्या 4, ग्राम पंचायत पांचे का तला में पांचे का तला शेखो का तला, ग्राम पंचायत लोहरकी में चांदसर, ग्राम पंचाय चौक में नानणियाई, ग्राम पंचायत छायण में छायण द्वितीय, ग्राम पंचायत मदासर, ग्राम पंचायत केलावा में ग्राम थाट, ग्राम पंचायत नाचना में नाचना प्रथम, ग्राम पंचायत फलसुण्ड में ग्राम पारासर, ग्राम पंचायत राजमथाई में राजमथाई प्रथम, ग्राम पंचायत फूलासर, ग्राम पंचायत सरदारसिंह की ढाणीमें कडवों की ढाणीतथा ग्राम पंचायत राजगढ़ में ग्राम खेलाणा में रिक्त उचित मूल्य दुकानाें के रिक्त पद के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए है।
आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए अंतिम दिनांक 10 मार्च 2020 सायं 5.00 बजे तक व जमा करने के लिए अंतिम दिनांक 11 मार्च 2020 सायं. 5.00 बजे रहेगी। उक्त दिनांक के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी। इन रिक्तियों के संबंध में विभागीय दिशा निर्देशों (यथा समय-समय पर संशोधन सहित) में वर्णित चयन प्रक्रिया अनुसार कार्यवाही की जावेगी। उक्त दिशा-निर्देश एवं रिक्त उचित मूल्य दुकानों के संबंध में विस्तृत जानकारी विभागीय की वेबसाईट फूड डॉट राज डॉट एनआईसी डॉट ईन व जिला रसद कार्यालय जैसलमेर में अवलोकन के लिए उपलब्ध है।इन रिक्तियों में कमी/वृद्धि/सांोधन कार्यालय द्वारा किया जा सकता है तथा रिक्तियों का भरने/नहीं भरने के संबंध में कार्यालय का निर्णय सुरक्षित रहेगा।
आवेदन के लिए जरूरी हैं ये योग्यताएं
उसी क्षेत्र का निवासी होने का प्रमाण (शहरी क्षेत्र में वार्ड एवं ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत के किसी भी गांव या वार्ड का निवासी), आवेदक की ‘‘शैक्षणिक योग्यता सामान्य रूप से स्नातक उतीर्ण एवं कम्प्युटर में न्यूनतम जानकारी आरकेसीएल अन्य समकक्ष सरकारी संस्थान का तीन माह का आधारभूत प्रशिक्षण होना चाहिये‘‘ यदि आवेदक कम्प्युटर में प्रशिक्षण प्राप्त नहीं हो तो आवेदन के साथ आवेदक यह शपथ-पत्र प्रस्तुत करें, कि वह चयनित होने के 06 माह की अवधि में प्रशिक्षण प्राप्त कर लेगा व ऎसे चयनित व्यक्तियों को प्रशिक्षण प्राप्ति के बाद ही प्राधिकार पत्र दिया जायेगा। सभी श्रेणी के आवेदकों की आयु 21 से 45 वर्ष तक होनी चाहिए अर्थात उचित मूल्य दुकान के आवेदन पत्र प्राप्त करने की अन्तिम तिथि को आवेदन की आयु 21 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिये।
उचित मूल्य दुकान के लिए आवेदक विवाहित महिला/पुरूष के दिनांक 01.01.2015 के बाद पैदा हुई संतान सहित दो से अधिक संतान नहीं होनी चाहिए। उचित मूल्य दुकान आवंटित होने के पश्चात भी किसी दुकानदार के तीसरी संतान होती है तो ऎसे उचित मूल्य दुकानदार का प्राधिकार पत्र निरस्तनीय होगा। आवेदक एक 10 रुपये के स्टाम्प पर नोटेरी से सत्यापित निर्धारित प्रपत्र शपथ पत्र देना होगा। आवेदक पूर्व में ई.सी. एक्ट के तहत दण्डित नहीं हुआ है। आवेदक द्वारा दुकान का संचालन स्वयं किया जावेगा। आवेदक के परिवार में किसी सदस्य यथा, माता-पिता, पुत्र एवं पुत्री के नाम से पूर्व में कोई उचित मूल्य दुकान नहीं है।
आवेदक को विधिक रूप से अयोग्य घोषित नहीं किया गया है। आवेदक स्वयं निर्वाचित जनप्रतिनिधि नहीं है। आवेदक बालिंग एवं स्वस्थ चित हैं, चाल-चलन अच्छा है तथा कभी दिवालिया घोषित नहीं हुआ है। आवेदक द्वारा दिनांक 01.01.2015 के बाद दो से अधिक संतान नहीं होने का स्पष्ट कथन किया जायेगा। संबंधित तहसीलदार द्वारा जारी न्यूनतम एक लाख रूपये का हैसियत प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा। (जो छः माह से पुराना न हों) महिला स्वयं सहायता समूह के लिए कार्यक्रम अधिकारी महिला अधिकारिता की अभिशंषा सहित समूह की न्यूनतम वित्तीय हैसियत 25 हजार रुपये होना आवश्यक है।
प्रस्तावित दुकान का नक्शा साईट प्लान तथा रूट प्लान के साथ सही माप में दर्शा कर तीन प्रति में स्वप्रमाणित करके प्रस्तुत किया जावेगा। नक्शों में प्रस्तावित दुकान के आगे-पीछे व दायें-बायें स्थित भवनों/स्थानों/भूमि/सड़क का स्पष्ट विवरण दिशा ज्ञान के साथ अंकित किया जाना है। प्रस्तावित दुकान किराये की होने पर अनुबंध की प्रति/स्वयं की होने पर पट्टे की प्रति स्वप्रमाणित कर संलग्न करनी होगी। दुकान केन्द्रीय स्थल पर स्थित हो, ताकि उपभोक्ता आसानी से पहुंच सके। प्रस्तावित दुकान सुरक्षा एवं यातायात के साधन के दृष्टिकोण से उचित स्थान पर होनी चाहिए।
उचित मूल्य दुकान प्राधिकार पत्रधारी जिनके विरूद्ध गंभीर अनियमितताएँ पाये जाने पर गत 10 वर्षों में प्राधिकार पत्र निरस्त किया गया है, तो ऎसे आवेदकों को उचित मूल्य दुकान आवंटित नहीं की जावेगी। प्रस्तावित दुकान का नक्शा प्रवर्तन अधिकारी/प्रवर्तन निरीक्षक द्वारा संवीक्षा के समयप्रमाणितकिया जावेगा। समस्त आवेदन पत्रों को सलाहकार समिति के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार कर अभिशंषा करने का अधिकार सलाहकार समिति को ही होगा।
उचित मूल्य दुकान चयन सलाहकार समिति की अभिशंषा के अनुसार चयनित आवेदनकर्ता के आवेदन पत्र/उचित मूल्य दुकान तथा गोदाम के ब्लूप्रिन्ट के नक्शों के अनुसार मौके की जांच रिपोर्ट संबंधित प्रवर्तन अधिकारी/प्रवर्तन निरीक्षक द्वारा की जाकर आवेदन पत्रों के साथ संलग्न दस्तावेजों की सत्यता एवं उचित मूल्य दुकान के स्थान एवं गोदाम की उपयुक्तता के संबंध में स्पष्ट टिप्पणी की जायेगी। आवेदक द्वारा दी गई सूचनाएं गलत पाये जाने पर आवंटन रद्द करने का अधिकार सक्षम अधिकारी का होगा। सभी आवेदकों को दो राजपत्रित अधिकारियों के चरित्र प्रमाण-पत्र आवेदन के साथ संलग्न कर प्रस्तुत करने जरूरी हैं।
->